पटना में गुलजार हुआ राखी का बाजार, महिलाओं को पसंद आ रही जयपुरी और राजस्थानी डिजाइन की राखियां

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन के पावन पर्व को लेकर पटना का बाजार पूरी तरह सज चुका है. राजधानी के प्रमुख बाजारों में इस समय रंग-बिरंगी राखियों की बहार है, जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.

By Radheshyam Kushwaha | July 28, 2025 4:55 AM

Raksha Bandhan 2025: बिहार की राजधानी पटना में दुकानदारों से लेकर फुटपाथी विक्रेताओं तक, सभी ने अपनी दुकानों को आकर्षक रूप से सजाकर ग्राहकों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. भले ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ने हर त्योहार पर अपनी पैठ मजबूत की हो, लेकिन राखी पर बहनों को आज भी बाजार जाकर राखी खरीदने में ज्यादा खुशी मिलती है.

10 रुपये से 2000 तक की वेरायटी उपलब्ध

इस बार बाजार में राखियों की एक विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है, जिसमें साधारण धागों से लेकर डिजाइनर और ब्रांडेड राखियां शामिल हैं. सामान्य राखियों की कीमत 10 रुपये से शुरू होकर 150 रुपये तक है, जो हर वर्ग के बजट में फिट बैठती हैं. बच्चों के लिए खास तौर पर तैयार की गयी कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां भी खूब पसंद की जा रही हैं, जिनकी कीमत 30 से 150 रुपये के बीच है. वहीं, अगर आप अपने भाई के लिए कुछ खास देख रहे हैं, तो स्टोन वर्क, कुंदन, मोती जड़ी और चांदी के रक्षासूत्र भी उपलब्ध हैं. इनकी कीमत 200 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक है. बहनों की पहली पसंद कुंदन और सिल्वर की राखियां हैं. ये राखियां न केवल भाइयों को स्टाइलिश लुक देती हैं, बल्कि इस त्योहार को और भी खास बना देती हैं.

बाजार में राखियों के अलग-अलग कलेक्शन उपलब्ध

कदमकुआं, बोरिंग रोड, हथुआ मार्केट, कंकड़बाग, राजीव नगर, पोस्टल पार्क, चिरैयाटाड़, अशोक राजपथ और न्यू मार्केट, राजा बाजार के आसपास के बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है. फुटपाथ पर बैठे विक्रेताओं से लेकर मॉल्स तक में राखियों के अलग-अलग कलेक्शन उपलब्ध हैं. हालांकि महंगाई का असर राखी बाजार पर भी पड़ा है. बीते साल की तुलना में इस बार राखियों की कीमत में 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है.

बच्चों के लिए खास राखियों की भरमार

इस बार राखी बाजार में बच्चों के लिए खास राखियों की भरमार है. बाजार में कार्टून करेक्टर, सुपरहीरो, स्पाइडरमैन, डोरेमोन, मोटू-पतलू, पिकाचू और टॉम-जैरी वाली राखियां बच्चों को खूब लुभा रही हैं. इसके अलावा म्यूजिकल और लाइट वाली राखियां भी खूब बिक रही हैं. छोटे बच्चों के लिए रंग-बिरंगी राखियों में सॉफ्ट टॉय और बेल्ट वाली राखियां भी बाजार में नयी वैरायटी के रूप में उपलब्ध हैं. राखी विक्रेता अभिषेक कुमार ने बताया कि बच्चों की राखियां 10 रुपये से शुरू होकर 150 रुपये तक में मिल रही हैं. म्यूजिकल राखी सबसे महंगी है, जिसमें बटन दबाते ही गाना बजने लगता है या लाइट जलने लगती है. बहनों को भी अपने छोटे भाइयों के लिए ऐसी राखियां खरीदना ज्यादा पसंद आ रहा है. इस बार एनिमेटेड राखियों की डिमांड सबसे ज्यादा है.

यहां से आती हैं राखियां

देश में दिल्ली और मेरठ राखी बनाने का सबसे बड़ा हब माना जाता है. खासकर फैंसी और डिजाइनर राखियों का थोक कारोबार होता है. जयपुरी कढ़ाई, मीनाकारी और राजस्थानी डिजाइन की राखियां भी पटना के बाजारों में खूब बिकती हैं. वहीं सूरत और अहमदाबाद से फैंसी ,बीड्स और स्टोनवर्क वाली राखियां आती हैं. कोलकाता से भी रंगीन, बच्चों की कार्टून राखियां और कुछ हाथ से बनी राखियां आती हैं.

गिफ्ट हैम्पर की भी जोरदार बिक्री

राखी के साथ इस बार बाजार में गिफ्ट हैम्पर, चॉकलेट बॉक्स, ड्राई फ्रूट पैक, मिठाई और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट का ट्रेंड भी जोरों पर है. कई बहनें राखी के साथ भाइयों को खास तोहफे देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहीं. वहीं दुकानदार भी राखी के साथ गिफ्ट पैक को कस्टमाइज करके ग्राहकों को आकर्षक ऑफर दे रहे हैं.

एक नजर में कीमत (प्रति पीस रुपये)

  • साधारण धागा राखी :10 – 30
  • मोती-कुंदन राखी : 50 – 200
  • लुम्बा राखी : 50 – 300
  • चांदी की राखी : 500 – 2500
  • पर्ल-स्टोन स्टडेड राखी :100 – 500
  • ब्रांडेड डिजाइनर राखी : 300 – 1000
  • राखी के साथ गिफ्ट हैम्पर :150 – 1000
  • अक्षत, रोली से तैयार राखी थाल : 120 -250 रुपये
  • राखी गिफ्ट पैक (ड्राई फ्रूट-चॉकलेट बॉक्स) : 250 – 2000

Also Read: Bihar politics: जीत की तलाश में कांग्रेस की नयी चाल, जमीन पुरानी पर जीत की भूख अब और गहरी