Rajgir Cricket Stadium: BCCI की निगरानी में राजगीर में तैयार हो रहा इंटरनेशनल लेवल का आधुनिक क्रिकेट हब

Rajgir Cricket Stadium: राजगीर में बन रहा क्रिकेट स्टेडियम अब सिर्फ एक स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि बिहार के लिए खेल दुनिया में नई पहचान का हिस्सा बन चुका है. बीसीसीआई की सीधी निगरानी में तैयार हो रहा यह स्टेडियम उन सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए जरूरी हैं.

By Pratyush Prashant | December 3, 2025 12:39 PM

Rajgir Cricket Stadium: बिहार में क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है! विश्व प्रसिद्ध राजगीर अब सिर्फ ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि क्रिकेट का नया केंद्र बनने जा रहा है. बीसीसीआई (BCCI) की देखरेख में बन रहा राजगीर क्रिकेट स्टेडियम लगभग तैयार है, जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी करने के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसका लोकार्पण पहले ही कर दिया है और अब इसे विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस करने का काम तेजी से अंतिम चरण में है.

18 एकड़ में फैला विशाल परिसर

राजगीर खेल परिसर के 18 एकड़ में फैला यह स्टेडियम निर्माण के अंतिम चरण में है. मैदान और मुख्य पवेलियन का काम पूरा हो चुका है और इसका लोकार्पण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर भी चुके हैं. अब इसमें हाई-मास्ट लाइट्स, स्कोरबोर्ड, साउंड सिस्टम, फायर सेफ्टी और वाटर सप्लाई जैसी हाई-टेक सुविधाओं का इंस्टॉलेशन चल रहा है.

भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि लगातार निरीक्षण कर रहे हैं और अधिकारियों का कहना है कि निर्माण की गुणवत्ता पर जीरो टॉलरेंस रखा जा रहा है.

लाइव प्रसारण के लिए अत्याधुनिक सेटअप

स्टेडियम में लगभग 40,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकेंगे. इसके लिए पांच मंजिला भव्य पवेलियन बनाया गया है, जिसमें खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों के लिए अलग-अलग समर्पित स्पेस दिए गए हैं.

पवेलियन में कोच और मैनेजर के लिए विशेष कमरे, वीवीआईपी मेहमानों और खिलाड़ियों के परिजनों के लिए अलग स्टैंड और मीडिया कवरेज के लिए खास कमेंट्री बॉक्स और प्रेस गैलरी तैयार की गई है. इसके अलावा प्लेयर्स लाउंज, अम्पायर रूम, प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल, वीआईपी सीटिंग, ड्रेसिंग रूम, जिम, स्पा, फिजियो रूम और स्कोर रूम भी विकसित किए गए हैं. रिवर्स पवेलियन में भी करीब 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जिससे कुल क्षमता बेहद आकर्षक हो जाती है.

बिहार का क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर बदलेगा

स्टेडियम में कैमरा प्लैटफॉर्म, टीवी और रेडियो कमेंट्री रूम ऐसे डिजाइन किए गए हैं कि मैचों का लाइव प्रसारण अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो. बीसीसीआई की टीम ने निर्माण के दौरान लगातार सुझाव दिए हैं, जिससे स्टेडियम को भविष्य में बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी के योग्य बनाया जा सके.

राजगीर क्रिकेट स्टेडियम के तैयार होने के बाद बिहार में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी का रास्ता साफ हो जाएगा. खिलाड़ियों, दर्शकों और आयोजकों के लिए यह स्टेडियम एक आधुनिक और उच्चस्तरीय सुविधा केंद्र बनने जा रहा है. राजगीर का यह स्टेडियम न सिर्फ खेल प्रेमियों के लिए नई सौगात है, बल्कि बिहार के खेल विकास के लिए मील का पत्थर भी साबित हो सकता है.

Also Read: Electricity In Bihar: बरौनी थर्मल को मिलेगा नया जीवन, एनटीपीसी ने केंद्र को भेजा ये प्रस्ताव

Prabhat khabar postcast