गेसिंग अड्डे पर छापेमारी, संचालक समेत दर्जनभर लोग पकड़ाये

patna news: पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार सब्जी मंडी के पास सोमवार को गेसिंग कूपन के अड्डे पर छापेमारी कर पुलिस ने संचालक समेत एक दर्जन को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 12:10 AM

पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार सब्जी मंडी के पास सोमवार को गेसिंग कूपन के अड्डे पर छापेमारी कर पुलिस ने संचालक समेत एक दर्जन को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 16 हजार 355 रुपये और गेसिंग कूपन में उपयोग होने वाला कागजात बरामद किया है.

एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में गेसिंग कूपन के संचालक राहुल कुमार और अजीत कुमार उर्फ नेपाली को गिरफ्तार किया. इसके अलावा दस खेलने व काटने वाले को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में कृष्णा कुमार, शत्रुघ्न सिंह, मुकेश कुमार, ओम प्रकाश, राज कुमार, दुर्गा पंडित, रंजीत कुमार, सूरज कुमार, नागेश्वर यादव, पंकज कुमार शामिल हैं.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने वहां से 16 हजार 355 रुपये कटा हुआ 119 पीस कपून, फटा रसीद 15 पीस, कैलकुलेटर दो पीस, रजिस्टर छह पीस, फ्लैक्स पोस्टर तीन पीस, आठ मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद किया गया है. पकड़े गये आरोपियों को पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने जेल भेज दिया है.

जंजीर से बंधी बाइक चोरी

पटना सिटी. वाहन चोर गिरोह ने जंजीर में बांध कर रखी बाइक को भी चोरी कर लिया है. बहादुरपुर थाना के बहादुरपुर गुमटी निवासी राहुल राज ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया है कि घर के पास बाइक को चक्का में जंजीर से बांध कर रखा था. चोरों ने सिकड़ काट कर बाइक चोरी कर लिया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है