पटना के बेऊर जेल में छापा, कारोबारी से रंगदारी मांगनेवाले यूपी के गैंगस्टर भवानी के पास मिला मोबाइल

जेल प्रशासन ने बुधवार सुबह बेउर के जेल में छापेमारी की. इस दौरान जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर भवानी तिवारी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इसके बाद प्रशासन ने एक्शन लेते हुए भवानी तिवारी को सेल में बंद कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 8, 2022 6:57 PM

पटना. जेल प्रशासन ने बुधवार सुबह बेउर के जेल में छापेमारी की. इस दौरान जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर भवानी तिवारी के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इसके बाद प्रशासन ने एक्शन लेते हुए भवानी तिवारी को सेल में बंद कर उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. बताया जाता है कि पिछले दिनों ही पुलिस को शिकायत मिली थी कि जेल में बंद भवानी तिवारी ने कदम कुआं के एक व्यापारी से बड़ी रंगदारी मांग रहा है. इसके बाद जेल प्रशासन हरकत में आया और पूरी जेल को खंगाला गया. इस दौरान भवानी के पास से मोबाइल फोन बरामद हुआ. भवानी के खिलाफ जेल प्रशासन ने एक और मामला दर्ज करवाया है.

पटना के कारोबारी से मांगी थी रंगदारी

जेल में बंद भवानी ने पटना के कदमकुआं इलाके के चूड़ी मार्केट के एक कारोबारी को फोन कर उससे रंगदारी मांगी थी, नहीं देने पर हत्या की धमकी दी थी. पहली बार रंगदारी की मांग को कारोबारी सुशील कुमार ने गंभीरता से नहीं लिया, मगर फिर भवानी के तीन गुर्गे उनकी दुकान पर पहुंचे और उन्होंने मोबाइल फोन से अपने बॉस भवानी से उनकी बात करवायी. भवानी ने कारोबारी से हर महीने 30 से 35,000 रुपये रंगदारी मांगी. रंगदारी नहीं देने पर मर्डर की धमकी देने से कारोबारी सुशील कुमार काफी दहशत में आ गये. उन्होंने पटना पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकान पर रंगदारी की डिमांड लेकर पहुंचे तीनों अपराधियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. कारोबारी की मानें तो रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी के कारण उनका पूरा परिवार डर के साये में जी रहा है.

जेल से ही ऑपरेट करता था गैंग

भवानी तिवारी उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी है. कुछ समय पहले ही वह बिहार पुलिस के हत्थे चढ़ा था. भवानी जेल के अंदर से ही अपनी गैंग को ऑपरेट कर रहा था. इतना ही नहीं उसके गुर्गे उसके इशारे पर बड़े व्यापारियों से रंगदारी मांगते हैं. वैसे जेल में बंद अपराधियों द्वारा सलाखों के पीछे से गैंग ऑपरेटर करने के मामले नये नहीं हैं. गैंगस्टर्स लॉरेंस बिश्नोई के साथ ही अन्य कुख्यात अपराधियों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. हाल ही में दिल्ली के मंडोली जेल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गुर्गा बन एक व्यापारी से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गयी थी.

आरोप काफी गंभीर

डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के मुताबिक बेऊर जेल के अंदर से रंगदारी मांगने का यह मामला काफी गंभीर है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और कई पहलुओं पर छानबीन कर रही है. डीएसपी ने बताया कि इस मामले में जेल प्रशासन से पटना पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं, अपराधी भवानी पर अलग से केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. इस बीच, बेऊर जेल प्रशासन ने भवानी को सेल में डाल दिया है.

Next Article

Exit mobile version