Patna News : पीरबहोर में गेसिंग अड्डे पर हुई छापेमारी, 17 गिरफ्तार
पीरबहोर थाना क्षेत्र के चंबल घाटी स्थित गेसिंग अड्डे पर पुलिस ने शनिवार की देर रात छापेमारी की. इस दौरान 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, मुख्य सरगना राशिद अब भी फरार है.
संवाददाता, पटना : पीरबहोर थाना क्षेत्र के चंबल घाटी स्थित गेसिंग अड्डे पर पुलिस ने शनिवार की देर रात छापेमारी की. इससे पहले इस जगह पुलिस ने कभी छापेमारी नहीं की थी. गेसिंग अड्डा चलाने वाले हथियारों से लैस रहते थे और हर वक्त पुलिस पर नजर बनाये रखने के लिए अपने गिरोह के शातिरों को वॉकी-टॉकी देकर घुमाते रहते थे, ताकि कोई भी पुलिसकर्मी आये, तो इससे पहले वॉकी-टॉकी से सूचना मिल जाये. छापेमारी के दौरान 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, मुख्य सरगना राशिद अब भी फरार है. पकड़े गये आरोपितों के पास से पासपोर्ट, वॉकी-टॉकी, 1.10 लाख रुपये, एटीएम कार्ड, गेसिंग के कूपन, बैनर, कैलकुलेटर, स्वैपिंग मशीन व चार जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. सेंट्रल एसपी दीक्षा ने बताया कि सब्जीबाग में अवैध रूप से गेसिंग खेलने और गेसिंग अड्डे के बारे में जानकारी मिली थी.इसके बाद टाउन डीएसपी राजेश रंजन के नेतृत्व छापेमारी टीम गठित की गयी, जिसमें पीरबहोर थानेदार सज्जाद गद्दी, अपर थानेदार जावेद अहमद व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. जब टीम स्पॉट पर पहुंची और तलाशी ली गयी, तो गेसिंग खेलते 17 लोग स्पॉट से पकड़े गये. यहां से गेसिंग के पर्याप्त साक्ष्य भी मिले.
पुणे से ऑनलाइन आते हैं
नंबर
जब संचालक मोहम्मद सैफुल्लाह से पूछताछ हुई, तो उसने बताया कि इस अड्डे का मुख्य संचालक मोहम्मद राशिद है, जो पुणे से नंबर भेजता है,जिसके आधार पर इस खेल में हार-जीत तय होती है. सैफुल्ला की निशानदेही पर राशिद के घर पर छापेमारी की गयी, जहां से हिसाब पंजी, वॉकी-टॉकी, 89,210 रुपये व कारतूस बरामद किये गये. हालांकि, राशिद भाग गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
