राहुल 27 को पटना साहिब, पाटलिपुत्र और आरा में सभा करेंगे

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 27 मई को पटना आयेंगे.

By Prabhat Khabar Print | May 26, 2024 12:20 AM

संवाददाता,पटना कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 27 मई को पटना आयेंगे. बिहार के अपने एक दिवसीय चुनावी दौरे में वे पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित के लिए खुसरूपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. उसी दिन वे पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल की प्रत्याशी मीसा भारती के पक्ष में कृषि फार्म दरियापुर पालीगंज में और आरा लोकसभा क्षेत्र में जगदीशपुर में माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी जानकारी बिहार कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने दी. उन्होंने बताया कि इस दौरान महागठबंधन के अन्य नेताओं में राहुल गांधी के साथ राष्ट्रीय जनता दल के नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी, माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य भी साथ रहेंगे. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश और प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह तीनों लोकसभा क्षेत्रों में राहुल गांधी के साथ शामिल होंगे. इसके पहले राहुल गांधी भागलपुर लोकसभा में कांग्रेस प्रत्याशी अजित शर्मा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version