Rahul Gandhi Bihar Yatra: राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के बीच चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा

Rahul Gandhi Bihar Yatra: राहुल गांधी आज से 1,300 किमी लंबी ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ शुरू कर रहे हैं, तो दूसरी ओर चुनाव आयोग ने अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सबको चौंका दिया है. यह कदम क्यों अहम है और इससे चुनावी माहौल पर क्या असर पड़ेगा?

By Pratyush Prashant | August 17, 2025 10:01 AM

Rahul Gandhi Bihar Yatra: चुनाव आयोग (ईसी) ने रविवार को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने का ऐलान किया है. यह घोषणा ऐसे वक्त में हुई है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार के सासाराम से अपनी ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर रहे हैं. आयोग की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस असामान्य मानी जा रही है, क्योंकि आमतौर पर ईसी चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के अलावा मीडिया को संबोधित नहीं करता.

चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा

चुनाव आयोग (ईसी) बिहार में “विशेष” गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए “वोट चोरी” के आरोपों के बीच रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रेस कॉन्फ्रेंस रविवार को दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी. चुनाव अधिकारियों द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के अलावा अन्य मुद्दों पर औपचारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करना असामान्य बात है.

चुनाव प्राधिकार ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से भी माफी मांगने को कहा है, यदि वह अपने आरोपों के समर्थन में कोई हलफनामा देने में विफल रहते हैं.

बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने के चुनाव आयोग के कदम पर भी विपक्ष की ओर से सवाल उठ रहे हैं – उनका दावा है कि इस कदम से कागजात के अभाव में करोड़ों पात्र नागरिक मताधिकार से वंचित हो जाएंगे.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा था कि वह बिहार में मतदाता सूची में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए मतदाता सूची से हटाए गए 65 लाख नामों का ब्यौरा प्रकाशित करे, साथ ही उन्हें शामिल न करने के कारण भी बताए.

राहुल गांधी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’

चुनाव आयोग का यह प्रेस कॉन्फ्रेंस उस दिन आया है, जब राहुल गांधी बिहार के सासाराम से अपनी 16 दिवसीय ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ शुरू करने वाले हैं.कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा, “सूत्रों से पता चला है कि चुनाव आयोग कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जबकि उसी दिन राहुल गांधी बिहार में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ शुरू कर रहे हैं.”

पीटीआई के अनुसार,यह यात्रा 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 1 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली के साथ समाप्त होगी, जिसमें विभिन्न भारतीय दलों के नेता शामिल होंगे.

गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में अपनी यात्रा का विवरण साझा करते हुए कहा, “16 दिन. 20 जिले.1,300 किलोमीटर.हम मतदाता अधिकार यात्रा के साथ लोगों के बीच आ रहे हैं”

गांधी ने कहा, “यह सबसे मौलिक लोकतांत्रिक अधिकार – ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ की रक्षा की लड़ाई है. संविधान को बचाने के लिए बिहार में हमारे साथ जुड़ें.”

Also Read: Rahul Gandhi Bihar Yatra: राहुल-तेजस्वी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर मांझी बोले- पत्थर पर सिर पटकने से कुछ नहीं होगा…