Purnia News: साली की शादी में कटिहार गये पूर्णिया के युवक की पीट-पीटकर हत्या

Purnia News: कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के छोटी भसदीरा गांव में विकास कुमार की साली की शादी थी. विकास साली की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, जहां पर उसकी हत्या कर दी गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | June 24, 2025 9:39 PM

Purnia News: पूर्णिया के लिए एक दुखद खबर है. साली की शादी में कटिहार गये जीजा की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप मृतक के ससुराल वालों पर लगा है. युवक की मौत पूर्णिया जीएमसीएच में इलाज के दौरान हुई है. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. घटना बीते 18 जून को कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के छोटी भसदीरा गांव की है. मृतक मधुबनी थाना क्षेत्र के मेहता टोला निवासी मूसो ततमा का पुत्र विकास कुमार (25 वर्ष) बताया गया.

इलाज के दौरान विकास ने तोड़ दम

घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई राजन कुमार ने बताया कि 18 जून को कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के छोटी भसदीरा गांव में उनके भाई विकास कुमार की साली की शादी थी. विकास साली की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. किसी बात को लेकर ससुराल वालों से कहासुनी हो गई. कहासुनी के दौरान युवक के साथ जमकर मारपीट की गई. मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों का आरोप है कि घायल होने के 3 दिन बाद भी युवक का कोई इलाज नहीं कराया गया. इसके बाद आनन-फानन में इलाज के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान विकास ने दम तोड़ दिया.

पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा गया शव

ससुराल वालों का कहना है कि विकास शराब पीते थे और शादी के दिन अधिक शराब पी ली थी, जिसके कारण शादी समारोह में भी शामिल नहीं हो पाये. ससुराल वालों का कहना है कि विकास शराब के नशे में कहीं गिरने के कारण जख्मी हुआ था, इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बेटी छोड़ गया है. घटना के संबंध में केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मृतक युवक के परिजनों के फर्द बयान पर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले को बरारी थाना को फॉरवर्ड कर दिया जाएगा.

Also Read: Bihar Weather: कोसी-सीमांचल में 29 जून तक भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी