Purnia Airport: 15 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन, टिकट बुकिंग पर क्या बोले सम्राट चौधरी?

Purnia Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. जल्द ही हवाई सेवा के लिए यहां से बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. यह जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि पीएम द्वारा उद्घाटन के बाद कई जगहों के लिए फ्लाइट शुरू होगी.

By Preeti Dayal | August 30, 2025 11:54 AM

Purnia Airport: पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. पहले आज यानी 30 अगस्त तक एयरपोर्ट के सभी काम पूरा करने को लेकर समय सीमा तय की गई थी. लेकिन, अब तक अंतरिम टर्मिनल का काम पूरा नहीं होने के कारण डेडलाइन को बढ़ा दिया गया.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी जानकारी

पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी. सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में पूर्णिया एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग में शुक्रवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अधिकारियों के कामकाज पर नाराजगी जताई गई.

15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन

सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. जल्द ही हवाई सेवा के लिए यहां से बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. पीएम द्वारा उद्घाटन के बाद कई जगहों के लिए फ्लाइट शुरू होगी. इसके साथ ही बैठक के दौरान सभी विभागों को आपसी समन्वय से जल्द ही बाकी के बचे काम को भी पूरा करने का आदेश दिया गया.

काम में कोताही बर्दाश्त नहीं

जानकारी के मुताबिक, पूर्णिया एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान प्रारंभ करने के लिए विमान संचालन कंपनी से अग्रीमेंट करने और चिह्नित जगहों का हैंडओवर की प्रक्रिया जल्द पूरा करने के लिए भी कहा गया. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान से पूर्णिया वासियों के सपनों को पूरा करने में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी.

ललन सिंह बोले- वर्क प्लान बनाकर काम किया जाए

इस दौरान इस बैठक में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि सभी कार्य फूल प्रूफ होने चाहिए. पीएम मोदी कार्यों को बारीकी से देखते हैं. आप लोग समय पर टारगेट पूरा नहीं कर पा रहे हैं. वर्क प्लान बनाकर काम किया जाए. बैठक के दौरान कई एयरपोर्ट से जुड़ी अन्य जरूरी मुद्दों पर भी चर्चा की गई.

Also Read: Patna Metro: इस दिन से होगा पटना मेट्रो का ट्रायल, गड़बड़ियां होंगी दूर, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन