आप की सरकार में पंजाब गुंडागर्दी का गढ़ बन गया है: सम्राट चौधरी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पंजाब के बटिंडा की गुरु काशी यूनिवर्सिटी में बिहार के छात्रों पर हुए जानलेवा हमले की घटना की निंदा की.

By RAKESH RANJAN | March 22, 2025 1:27 AM

संवाददाता,पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पंजाब के बटिंडा की गुरु काशी यूनिवर्सिटी में बिहार के छात्रों पर हुए जानलेवा हमले की घटना की निंदा की.सम्राट ने पंजाब सरकार से बिहार के छात्रों को त्वरित सुरक्षा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब गुंडागर्दी का गढ़ बन गया है. वहीं,उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर राष्ट्रवाद को कमजोर करने के लिए क्षेत्रीयता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना को लेकर पंजाब सरकार से बात करने का का निर्देश दिया है.यह निंदनीय घटना है. वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने पंजाब के बठिंडा में बिहार के छात्रों पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा की.उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में छात्रों के खून बहने को भाजपा कभी स्वीकार नहीं करेगी, चाहे वह छात्र बिहार के हों या किसी अन्य प्रदेश के हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है