Punaura Dham: सीतामढ़ी से अयोध्या के बीच मजबूत होगी रेल कनेक्टिविटी, बनेंगे 5 स्टार होटल, इस तरह टूरिस्ट हब बनेगा जिला

Punaura Dham: सीतामढ़ी जिला जल्द ही एक टूरिस्ट हब के रूप में बदलने वाला है. पुनौरा धाम में भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है. इस बीच सीतामढ़ी और अयोध्या के बीच रेल कनेक्टिविटी मजबूत होने वाली है. सीतामढ़ी की टाउन प्लानिंग अयोध्या की तरह की जा रही है.

By Preeti Dayal | January 10, 2026 8:28 AM

Punaura Dham: बिहार के सीतामढ़ी जिले को टूरिस्ट हब के रूप में बदलने की कवायद शुरू कर दी गई है. अयोध्या की तर्ज पर ही सीतामढ़ी की टाउन प्लानिंग की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, पर्यटन विभाग और नगर विकास विभाग एक साथ मिलकर एक खास कार्य योजना बनायेंगे. इसके साथ ही सीतामढ़ी और अयोध्या के बीच रेल कनेक्टिविटी को मजबूत भी किया जा रहा है.

सीतामढ़ी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा

पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद की माने तो, जिस तरह से अयोध्या में धार्मिक पर्यटन को प्रमुखता से बढ़ावा दिया गया है. वैसे ही बिहार के सीतामढ़ी जिले और इसके आस-पास के इलाकों को भी विकसित किया जाएगा. धार्मिक पर्यटन को ध्यान में रखते हुए ही नागरिक सुविधाओं का विकास किया जाएगा. मालूम हो, बिहार में टूरिज्म को लगातार बढ़ावा दिया जा रहा है. ऐसे में पर्यटन विभाग की यह खास पहल मानी जा रही है.

इन सभी सुविधाओं को किया जाएगा विकसित

सीतामढ़ी में मां जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम में भव्य जानकी मंदिर का निर्माण भी शुरू हो चुका है. इसके निर्माण में लगभग 882.87 करोड़ की लागत आएगी. इसके अलावा अन्य सुविधाओं को यहां विकसित किया जाएगा. जैसे कि 5 स्टार होटल बनाए जायेंगे. इसके लिए जमीन भी चिह्नित की जाएगी. साथ ही सीता वाटिका, परिक्रमा पथ, थ्री डी शो, पार्किंग समेत अन्य सुविधाएं लोगों के लिए रहेंगी.

सीतामढ़ी और अयोध्या के बीच स्ट्रॉन्ग रेल कनेक्टिविटी

जानकारी के मुताबिक, सीतामढ़ी में भव्य जानकी मंदिर का निर्माण 42 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. इस जिला के विकसित होने से अर्थव्यवस्था और रोजगार को बढ़ावा मिल सकेगा. खास बात यह भी है कि, सीतामढ़ी से अयोध्या के बीच रेल कनेक्टिविटी भी मजबूत होने वाली है. दरअसल, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड को सुदृढ बनाने की तैयारी तेज कर दी गई है. इसके बनने से उत्तर बिहार के यात्रियों को खास सुविधा मिल सकेगा.

Also Read: जमुई स्टेशन की बदलेगी सूरत, 4.5 करोड़ से होगा विस्तार, लंबे जाम से मिलेगी मुक्ति