बिहारवासियों के लिए खुशखबरी! त्योहारी सीजन में रेलवे चलाएगी 1 दर्जन से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनें
Puja Special Train: आगामी पूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने कोलकाता, लखनऊ, मालदा टाउन और आनंद विहार के बीच पूजा विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. ये विशेष ट्रेनें पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चलाई जाएगी. इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से 40,700 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होगी.
Puja Special Train: बिहारवासियों के लिए एक खुशी की खबर है. आगामी पूजा, दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने कोलकाता, लखनऊ, मालदा टाउन और आनंद विहार के बीच पूजा विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. ये विशेष ट्रेनें पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चलाई जाएगी. इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से 40,700 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होगी.
मालदा टाउन-आनंद विहार
03435 मालदा टाउन-आनंद विहार (टर्मिनस) पूजा स्पेशल दिनांक 29 सितंबर और 24 नवंबर के बीच प्रत्येक सोमवार को मालदा टाउन से 09:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13:40 बजे आनंद विहार (टर्मिनस) पहुंचेगी. 03436 आनंद विहार (टर्मिनस)-मालदा टाउन पूजा स्पेशल दिनांक 30 सितंबर और 25 नवंबर के बीच प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार (टर्मिनस) से 15:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 21:05 बजे मालदा टाउन पहुंच जाएगी. यह विशेष ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्वी रेलवे क्षेत्राधिकार में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशनों सहित 22 स्टेशनों पर ठहरेगी. इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.
कोलकाता-लखनऊ पूजा स्पेशल
03107 कोलकाता-लखनऊ पूजा स्पेशल 02 अक्टूबर और 06 नवंबर के बीच प्रत्येक गुरुवार को कोलकाता से 23:55 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी. 03108 लखनऊ-कोलकाता पूजा स्पेशल 04 अक्टूबर और 08 नवंबर के बीच प्रत्येक शनिवार को लखनऊ से 01:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00:40 बजे कोलकाता पहुंचेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पर्व में दूसरे राज्य में लौटना एक चुनौती
दिवाली और छठ बिहार का महापर्व है जिसमें लोग विदेशों से भी घर लौटते हैं. राज्य से बाहर रहने वाले प्रवासी बिहारी छठ में अपने घर आते हैं. उस दौरान बिहार आना और छठ बाद दूसरे राज्यों के लिए लौटना काफी चुनौती भरा होता है. इन्हीं परेशानियों को देखते हुए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है.
इसे भी पढ़ें: बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, सीएम नीतीश ने दी 325 करोड़ के योजनाओं की सौगात
