इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के खिलाफ किसान-मजदूरों ने प्रदर्शन किया

patna news: नौबतपुर. नौबतपुर में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के निर्णय का किसानों ने विरोध किया है. जमीन अधिग्रहण के प्रस्ताव पर रोक लगाने की मांग को लेकर मजदूर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले इन चारों मौजों के किसान-मजदूर चर्रा दुर्गा स्थान के समीप रविवार को एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 1, 2025 11:39 PM

नौबतपुर. नौबतपुर में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के निर्णय का किसानों ने विरोध किया है. जमीन अधिग्रहण के प्रस्ताव पर रोक लगाने की मांग को लेकर मजदूर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले इन चारों मौजों के किसान-मजदूर चर्रा दुर्गा स्थान के समीप रविवार को एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि स्टेट हाइवे, पटना-सासाराम सड़क, बक्सर-हावड़ा बुलेट ट्रेन योजना में उनलोगों की जमीन चली गयी. पेट पालने भर हीं जमीन बचा है. उसे भी सरकार छीनना चाहती है. लेकिन, अब ज्यादती नहीं चलेगी. वे लोग अपनी जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे। इसके लिए वे लोग हर स्थिति का सामना करने को तैयार हैं. सरकार जल्द इस प्रस्ताव को वापस ले. विरोध प्रदर्शन में पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व मुखिया अनिल कुमार, नीरज कुमार, कुंदन, संजीव शर्मा, संजीत, शैलेश, मिथलेश शर्मा, रविंद्र, मुकेश समेत करीब दो सौ किसान-मजदूर मौजूद थे. ज्ञातव्य हो कि नौबतपुर में इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के लिए बियाडा के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने नौबतपुर के चार मौजा गोनवां, कर्णपुरा, खासपुर और चर्रा में 538. 15 एकड़ जमीन चिह्नित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है