पटना में पुलिस की आंखों में धूल, बाथरूम की खिड़की से कैदी हुआ फरार 

Patna: पटना के PMCH में पुलिस की निगरानी में लाया गया कैदी शौच का बहाना बनाकर फरार हो गया. बाथरूम की टूटी खिड़की से चकमा देकर निकला और सिपाही देखते रह गए. अब पटना पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं.

By Anshuman Parashar | May 8, 2025 12:17 PM

Patna: बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, PMCH से एक और कैदी फरार हो गया है जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. यह घटना पटना के गांधी मैदान थाना पुलिस ने राघोपुर निवासी दो आरोपियों, सरफराज उर्फ गोलू और सरोज को गिरफ्तार किया था. दोनों को न्यायालय में पेश करने से पहले चिकित्सीय जांच के लिए PMCH लाया गया था, जहां सरोज ने शौच के बहाने पुलिस को चकमा दिया और फरार हो गया.

कैदी ने बाथरूम की खिड़की से फरार होने की साजिश की

सरोज ने बाथरूम में जाने के बाद अस्पताल की टूटी खिड़की से बाहर निकलने की योजना बनाई. जब काफी समय तक वह बाथरूम से बाहर नहीं आया तो पुलिस निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बाथरूम की जांच की लेकिन सरोज वहां नहीं था. फिर पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन वह हाथ नहीं आया.

छापेमारी जारी, पुलिस ने मामला दर्ज किया

फरार कैदी सरोज जो वैशाली जिले के राघोपुर के रामपुर श्यामचंद गांव का निवासी है पुलिस की पकड़ से बाहर है. गांधी मैदान थाना पुलिस ने उसकी तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी है और पीरबहोर थाने में फरार सरोज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Also Read: बिना नंबर प्लेट की काली थार और विदेशी हथियारों का जखीरा! पुलिस ने बड़ी साजिश का ऐसे किया खुलासा

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे

यह घटना पटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी को उजागर करती है, क्योंकि अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर एक कैदी को इतनी आसानी से फरार होने का मौका मिल गया. पुलिस की इस चूक ने पूरे सुरक्षा तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं और अब इस मामले की जांच और कार्रवाई की दिशा में उम्मीदें बढ़ गई हैं.