Bihar Weather: बिहार में प्री-मानसून बारिश की आयी जानकारी, परसों बदलेगा इन जिलों का मौसम…
Bihar Weather Report: बिहार में प्री-मानसून बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जानकारी दी है. इसबार लू की मार अधिक दिखेगी. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन दिनों तक बिहार के किन जिलों में मौसम करवट ले सकता है. जानिए क्या है वेदर रिपोर्ट...
Bihar Weather News: बिहार का मौसम बेहद सख्त हो चुका है. मार्च महीने में शुरू हुई गर्मी के तेवर अब बढ़ गए हैं. मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी सामने आयी है कि अगले तीन महीने अब गर्मी का भीषण प्रकोप झेलने को मिल सकता है. इसबार लू की मार पहले से अधिक देखने केा मिल सकती है. कई जिलों में हीट-वेब का असर अन्य जिलों से अधिक समय तक रहने की संभावना है. इस बीच मौसम विभाग ने प्री-मानसून की बारिश को लेकर भी जानकारी दी है. जबकि कुछ जिलों में मौसम करवट भी ले सकता है.
तीन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज
IMD पटना के अनुसार, बिहार में मौसम को लेकर अभी कोई चेतावनी नहीं है. लेकिन 3 अप्रैल यानी गुरुवार को बिहार के तीन जिलों में मौसम करवट ले सकता है. बक्सर, कैमूर और रोहतास में वज्रपात और मेघगर्जन के आसार हैं. इन तीनों जिलों में झोंके के साथ तेज हवा भी चलने की संभावना है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
ALSO READ: Bihar Weather: लू की चपेट में आएगा अब पूरा बिहार, मौसम विभाग ने दी हीट-वेब की डरावनी रिपोर्ट
बिहार में प्री-मानसून की बारिश की जानकारी
IMD की पूर्वानुमान रिपोर्ट बताती है कि अप्रैल से जून तक झुलसाने वाली गर्मी पड़ेगी. इसबार लू की मार लोगों को अधिक सताएगी. वहीं रिपोर्ट में बताया गया है कि अप्रैल महीने में प्री-मानसून की बारिश सामान्य से कम ही रहेगी. यानी गर्मी से अधिक राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
