Prashant Kishor: प्रशांत किशोर करगहर सीट से लड़ेंगे चुनाव, क्या है वायरल खबर की हकीकत
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने कहा है कि करगहर मेरी जन्मभूमि है. मैं वहां से भी लड़ सकता हूं, मैं बिहार के किसी भी सीट से लड़ सकता हूं, जहां से पार्टी के लोग बोल दे वहीं से चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने दावे के साथ ऐसा नहीं कहा, "मैं करगहर से लडूंगा."
Prashant Kishor: पटना. जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने इस बात का खुलासा किया. जब उनसे पूछा गया कि वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि सभी लोगों को कहता हूं दो जगहों से लड़ना चाहिए. एक कर्म भूमि और दूसरी जन्म भूमि. अगर जन्म भूमि की बात करें को कराहगर मेरी जन्म भूमि है और मैं वहीं से चुनाव लड़ना चाहूंगा.
ब्राह्मण बहुल सीट करगहर
करगहर विधानसभा सीट ब्राह्मण बहुल सीट है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में करगहर सीट पर कांग्रेस के संतोष मिश्रा ने जीत हासिल की थी. वहीं जेडीयू के वशिष्ठ सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे. इस बार इस सीट से दिनेश राय के भी चुनाव लड़ने की चर्चा है. वहीं इस सीट के भोजपुरी गायक रितेश पांडेय भी चुनाव लड़ना चाह रहे थे. लेकिन, जन सुराज ने प्रशांत किशोर ने पहले ही इस सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. अब देखना यह होगा कि प्रशांत किशोर के करगहर सीट से चुनाव लड़ने की बात होती तो इस सीट पर कौन-कौन से सियासी समीकरण बनते हैं.
मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद
प्रशांत किशोर ने पिछले दो सालों से पूरे बिहार में जन सुराज यात्रा के ज़रिए लगातार जनता से जुड़ने का अभियान चलाया है. वे लगातार मौजूदा राजनीतिक दलों पर आरोप लगाते रहे हैं कि पिछले तीन दशकों में बिहार की हालत सुधरी नहीं है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर प्रशांत किशोर का करगहर से चुनाव लड़ने का फैसला होता है तो बिहार की राजनीति में नया समीकरण बना सकता है. यह सीट फिलहाल महागठबंधन के कब्जे में है और यहां से मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है.
