Prashant Kishor: पहले संपत्ति और अब पार्टी से जुड़ा बड़ा एलान, चुनाव में हार के बाद जानिये आगे पीके की प्लानिंग
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर ने अपनी 90 प्रतिशत संपत्ति बिहार की जनता के लिए दान करने का बड़ा ऐलान कर दिया. इस बीच अब उन्होंने पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक सभी कमेटियों को भंग करने की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही बिहार चुनाव में हार के बाद आगे की प्लानिंग भी कर ली है.
Prashant Kishor: प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज से एक भी प्रत्याशी ने बिहार चुनाव में जीत दर्ज नहीं की. जिसके बाद अब पीके अपनी पार्टी को लेकर आगे की प्लानिंग करने में जुट गये हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपनी 90 प्रतिशत संपत्ति बिहार की जनता के लिए दान करने का बड़ा ऐलान कर दिया था. जिसके बाद अब एक और बड़ा एलान पार्टी से जुड़ा कर दिया है.
पार्टी के कमेटियों को भंग करने का एलान
बिहार चुनाव में जनसुराज की हार के बाद प्रशांत किशोर ने पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक सभी कमेटियों को भंग करने का एलान कर दिया है. दरअसल, अगले डेढ़ महीने के बाद ही नये सिरे से संगठन को और मजबूत कर खड़ा किया जायेगा. शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन ने कहा था, जनसुराज की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई थी. इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने की थी. इसमें बड़ा निर्णय लिया गया.
वरिष्ठ नेताओं को दी गई जिम्मेदारी
पार्टी के प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन के मुताबिक, जब तक नये संगठन का निर्माण नहीं हो जाता है, तब तक कमेटियां भंग रहेगी और यही काम करती रहेगी. बैठक में प्रशांत किशोर भी मौजूद थे. पार्टी से जुड़े आगे की प्लानिंग को लेकर बताया गया कि राज्य के सभी 12 प्रमंडलों की जिम्मेदारी 12 वरिष्ठ नेताओं को दी गई है. वही नये सिरे से संगठन को तैयार करेंगे.
21 दिसंबर को होगी बैठक
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी बताया गया कि जनसुराज की सामान्य परिषद की बैठक अगले महीने यानी 21 दिसंबर को होगी. इस बैठक में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व जिले के प्रमुख नेताओं से चुनाव और संगठन से जुड़े हुए मामलों पर विस्तार रूप से बातचीत करेंगे. चुनाव में हार को लेकर कारणों पर भी चर्चा किये जा सकते हैं. तमाम तरह के मुद्दों पर बातचीत करने के बाद पार्टी को लेकर नये तरीके से रूपरेखा तैयार की जायेगी. ऐसे में आगे पार्टी को लेकर और क्या कुछ प्रशांत किशोर एलान करते हैं, यह देखने वाली बात होगी.
