Prabhat Khabar Samvad: लालू यादव और तेजस्वी यादव को माफी मांगनी चाहिए! प्रभात खबर संवाद में JP Nadda ने साधा निशाना
Prabhat Khabar Samvad: प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि लालू यादव के कार्यकाल में बिहार की जो दुर्गति हुई उसे भुलाना नामुमकिन है. मीसा भारती की शादी में जिस तरह से गुंडागर्दी हुई उसे सबने देखा था. इस दौरान उन्होंने NDA सरकार की उपलब्धियां गिनाई.
Prabhat Khabar Samvad: प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने कहा कि एक दौर था जब बिहार से इंजीनियर और प्रोफेशनल लोग घर लौटने से डरते थे. अपहरण का ऐसा माहौल था कि फिरौती की दरें तय होती थीं. विश्वविद्यालयों में छात्र समय पर परीक्षा न दे पाने की शर्मिंदगी झेलते थे. उस समय के मुख्यमंत्री तक विकास की बात पर कहते थे कि सड़क बन जाएगी तो पुलिस जल्दी पहुंच जाएगी, इसलिए सड़क नहीं बननी चाहिए. पलायन को लेकर लालू प्रसाद यादव का बयान था, “गमछा पहनकर जाता है, सूट पहनकर लौटता है.” उन्होंने पलायन जैसी त्रासदी को भी महिमामंडित करने का प्रयास किया गया.
क्या तेजस्वी यादव ने जनता से माफी मांगी?
जेपी नड्डा ने कहा कि इतने लंबे अंधकारमय शासनकाल के बाद आज तक राजद नेतृत्व ने जनता से माफी तक नहीं मांगी. प्रश्न यह उठता है कि जिसको गलती का एहसास ही न हो, वह बिहार का भविष्य कैसे संवार पाएगा? तेजस्वी यादव को दो बार सरकार चलाने का अवसर मिला, लेकिन उस दौरान स्वास्थ्य जैसे अहम विभागों में तालमेल की कमी और योजनाओं का ठहराव साफ दिखा.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मोदी-नीतीश युग में हुआ विकास
बीजेपी चीफ ने आगे कहा कि पिछले 20 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई राह पकड़ी है. प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से आज भारत विश्व की पांचवीं से चौथी और अब तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है. IMF ने भारत को ब्राइट स्पॉट कहा है और वर्ल्ड बैंक ने भारत की स्थिर वृद्धि की सराहना की है.
जेपी नड्डा ने कहा कि GST सुधारों में बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी की अहम भूमिका रही. अब टैक्स ढांचा सरल होकर दो स्लैब (5% और 18%) पर आ गया हैं डिफेंस क्षेत्र में 3000% वृद्धि दर्ज की गई है और आज 88% गोला-बारूद में आत्मनिर्भरता हासिल की गई है. ब्रह्मोस मिसाइल की उपलब्धि ने भारत की वैश्विक स्थिति मजबूत की है.
बिहार की उपलब्धियां गिनाईं
जेपी नड्डा ने कहा कि रेलवे में अब तक 144 वंदे भारत ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं, जिनमें 20 बिहार से जुड़ी हैं. 98 आधुनिक स्टेशन बिहार में विकसित हो रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर 12000 करोड़ की लागत से काम जारी है. दरभंगा को पीएम मोदी ने दूसरा AIIMS दिया है. 1264 करोड़ की लागत से बन रहा यह 750 बेड का अस्पताल उत्तर बिहार, दक्षिण बिहार और नेपाल तक को स्वास्थ्य सुविधा देगा.
