गश्ती पर निकली पुलिस गाड़ी में लगी ट्रक से टक्कर, पांच चोटिल
patna news: पटना सिटी. रात्रि गश्ती पर निकली आलमगंज थाना की पुलिस गाड़ी में ट्रक ने टक्कर मार दिया. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट के समीप हुई है.
By VIPIN PRAKASH YADAV |
June 23, 2025 12:14 AM
...
पटना सिटी. रात्रि गश्ती पर निकली आलमगंज थाना की पुलिस गाड़ी में ट्रक ने टक्कर मार दिया. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट के समीप हुई है. हादसे में वाहन पर सवार पांच पुलिसकर्मी मामूली तौर पर चोटिल हो गये. जिनका प्राथमिक उपचार नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर यातायात थाना को कार्रवाई के सौंप दिया है. चालक को भी हिरासत में लिया गया है. आलमगंज थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि शनिवार की देर रात अपर थानाध्यक्ष कुंजन प्रसाद पुलिस बल के साथ रात्रि गश्ती पर निकले थे. गायघाट के समीप आ रहे ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पुलिस वाहन में टक्कर मार दिया. जिसमें सवार पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. इस दौरान गाड़ी को भी आंशिक नुकसान हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर थाना के अन्य पुलिसकर्मी और पदाधिकारी पहुंचे और चोटिल पुलिसकर्मियों को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी पुलिसकर्मियों का प्राथमिक उपचार कराया गया. सभी खतरे से बाहर हैं. यातायात थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि इस मामले में अपर थानाध्यक्ष कुंजन प्रसाद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर बाढ़ निवासी चालक गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है