Patna News: पटना पुलिस ने स्मैक तस्करों को रंगे हाथ धर दबोचा, मौके से 23 पुड़िया माल और कैश बरामद

Patna News: पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने स्मैक तस्करी का बड़ा मामला पकड़ाया. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों कारा उर्फ रामाशंकर और राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 23 पुड़िया स्मैक, 5,455 रुपये नगद और एक मोबाइल जब्त किया गया.

By Anshuman Parashar | August 28, 2025 10:07 PM

Patna News: पटना के बिहटा में पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए स्मैक की तस्करी में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कारा उर्फ रामाशंकर कुमार और राहुल कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने दोनों के कब्जे से 23 पुड़िया स्मैक, 5,455 रुपये नगद और एक मोबाइल फोन बरामद किया. बताया जा रहा है कि यह स्मैक बाजार में लगभग 12 हजार रुपये मूल्य की थी.

गुप्त सूचना पर तेज कार्रवाई

पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहटा थाना क्षेत्र में स्मैक की तस्करी हो रही है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन किया गया और बीती देर रात जमुनापुर गांव में छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ लिया गया. एसपी ने कहा कि यह कार्रवाई नगर एवं ग्रामीण इलाकों में नशे के खिलाफ सतत अभियान का हिस्सा है.

फरार आरोपियों पर दर्ज है लंबा आपराधिक रिकॉर्ड

पुलिस जांच में यह सामने आया कि कारा उर्फ रामाशंकर कुमार पर बिहटा थाने में पहले से पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह इन मामलों में लंबे समय से फरार चल रहा था और स्मैक के अवैध कारोबार में सक्रिय था. वहीं, राहुल कुमार भी लंबे समय से नशे की तस्करी में शामिल था. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके नेटवर्क का पता लगाने के लिए गहन जांच की जा रही है.

पुलिस की सतर्कता और भविष्य की रणनीति

SP भानु प्रताप सिंह ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई से न केवल इलाके में नशे के कारोबार पर अंकुश लगेगा, बल्कि लोगों में जागरूकता भी बढ़ेगी. पुलिस टीम आगामी दिनों में भी लगातार निगरानी रखेगी और नशे के खिलाफ अभियान तेज करेगी. गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोग पुलिस की सतर्कता से संतुष्ट हैं और इलाके में शांति बनाए रखने की उम्मीद जताई है.

Also Read: बिहार में लव अफेयर बना जानलेवा, चार दिनों से लापता शादीशुदा महिला का शव सूटकेस से बरामद