पीएमसीएच : 20 मई से नयी बिल्डिंग में आठ वार्ड होंगे शिफ्ट, लिफ्ट से तीसरे मंजिल पर जायेंगे मरीज

पीएमसीएच के नये भवन में 20 मई से न्यूरो, शिशु रोग, चर्म, ऑर्थोपेडिक्स समेत आठ अन्य विभागों का ओपीडी संचालित होगा. इसके लिए डॉक्टरों की रोस्टर ड्यूटी बनायी जा रही है. नये भवन में छह विभाग पहले से चल रहे हैं. इस तरह अब नये भवन में कुल 14 विभाग संचालित होंगे.

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 7:28 PM

संवाददाता, पटना: पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नये भवन में 20 मई से न्यूरो, शिशु रोग समेत आठ अन्य विभागों की ओपीडी संचालित होगी. इसकी तैयारी अस्पताल प्रशासन की ओर से तेजी से की जा रही है. वहीं पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि नये ओपीडी में आठों विभाग की ओपीडी शुरू कर दी जायेगी, इसके लिए डॉक्टरों की रोस्टर ड्यूटी बनायी जा रही है. उन्होंने कहा कि आठ विभाग में शिशु, न्यूरो, शिशु सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, चर्म रोग, कॉर्थियोथेरेसिक सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स कुल आठ विभाग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में मेडिसिन, जेरियाट्रिक, पीएमआर, गैस्ट्रो, हृदय रोग और मेडिसिन कुल छह विभाग की ओपीडी नये भवन में चल रहे हैं. ऐसे में आठ नये विभाग जुड़ने के साथ अब 14 विभाग की ओपीडी नये भवन में होगी.

बीएमआइसीएल के एमडी ने किया निरीक्षण, सीढ़ी से गये तीसरे फ्लोर पर

तय समय पर नये ओपीडी में सभी विभाग की ओपीडी शुरू हो, इसको लेकर गुरुवार को बीएमआइसीएल के एमडी धर्मेंद्र कुमार ने जायजा लिया. एमडी सीढ़ी से सेकेंड व थर्ड फ्लोर पर गये और निर्माण कार्य का जायजा लिया. निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों को उन्होंने तय समय के अंदर काम पूरा करने के निर्देश जारी किये. वहीं मौके पर मौजूद पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने कहा कि नये भवन में तीन लिफ्ट की सुविधा दी गयी है. इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षा गार्ड व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी नये ओपीडी में लगायी गयी है. तीसरे फ्लोर पर काम लगभग अंतिम चरण में हैं, लिफ्ट के हैंडओवर होते ही मरीजों के लिए ओपीडी सेवा शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो 14 विभाग को जल्द ही शुरू कर दिया जायेगा. नये विभाग में चर्म रोग, न्यूरो सर्जरी, न्यूरोलॉजी, पेडियाट्रिक, यूरोलॉजी, पेडियाट्रिक सर्जरी, कॉर्थियोथेरेसिक सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स कुल आठ विभाग शामिल किये गये हैं. वहीं वर्तमान में मखनियां कुआं गेट के पास संचालित सभी ओपीडी बंद कर बिल्डिंग को कंपनी के हवाले सौंप दिया जायेगा. जहां नये भवन का निर्माण कार्य किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version