Photos: भागलपुर में पीएम मोदी की सुरक्षा में छत पर ‘ड्रोन किलर’ ताने खड़े थे NSG कमांडो, जानिए ताकत…

Pm Modi Bhagalpur Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर में जनसभा कर रहे थे. इस दौरान उनकी सुरक्षा में NSG कमांडो ड्रोन किलर ताने मकानों के छत पर खड़े थे. इस उपकरण की जानिए ताकत....

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 24, 2025 6:38 PM

PM Modi Bhagalpur Rally:पीएम मोदी सोमवार को भागलपुर आए और किसान सम्मान जनसभा को प्रधानमंत्री ने संबोधित किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक और एमएलएसी मौजूद रहे. पीएम की किसान जनसभा में मंगलवार को किसानों और अन्य लोगों की भीड़ उमड़ी दिखी. वहीं सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए थे. पीएम के आगमन से पहले ही एनएसजी, एसटीएफ, एसपीजी समेत अन्य सुरक्षाबल चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए थे. ड्रोन कैमरे को नष्ट करके गिराने के लिए विशेष उपकरण लेकर कमांडो छतों पर तैनात थी.

SPG,NSG,STF की भी थी पैनी नजर

पीएम मोदी की जनसभा में लाखों की भीड़ जुटने की संभावना थी. इसे देखते हुए इंतजाम भी उसी स्तर के किए गए थे. एसपीजी ने सुरक्षा की कमान दो दिन पहले ही थाम ली थी. वहीं सोमवार को जनसभा के दिन सुबह-सुबह ही भारी तादाद में सुरक्षाबलों का जुटान हवाई अड्डा मैदान में होने लगा. इस दौरान एनएसजी के कमांडो आधुनिक हथियारों से लैस होकर सभास्थल के आसपास के मकानों की छत पर भी तैनात रहे.

ALSO READ: PM Modi on Makhana: ‘मैं 365 दिन में 300 दिन मखाना जरुर खाता हूं’ पीएम मोदी ने मखाना को बताया सुपर फूड

मकान की छत पर तैनात कमांडो

छत पर ‘ड्रोन किलर’ लेकर तैनात थे कमांडो

एनएसजी कमांडो छत पर ‘ड्रोन किलर’ उपकरण लेकर पैनी नजर गड़ाए दिखे. दरअसल, पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर कुछ दिनों से हवाई अड्डा परिसर के आसपास करीब एक किलोमीटर तक के क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने की मनाही थी. जनसभा के दिन ड्रोन पर पैनी नजर थी और एनएसजी के कमांडो आसपास के मकानों की छत पर ‘डोन किलर’ लेकर डटे थे.

मकान की छत पर तैनात कमांडो

क्या है ड्रोनकिलर?

ये ड्रोनकिलर किसी उड़ते हुए ड्रोन को ध्वस्त कर देता है. 1 किलोमीटर रेंज तक यह टारगेट को साधने की क्षमता रखता है. 7 फ़्रीक्वेंसी बैंड पर चलने वाले ड्रोन को यह निष्क्रिय कर देता है. इसका इस्तेमाल सेना और सुरक्षाबलों के द्वारा दुश्मन लड़ाकों के ड्रोनों को ध्वस्त करने के लिए भी होता है.