पीएम मोदी ने किया बिहार का गुणगान, कहा बिहार ने बनाया भारतीय लोकतंत्र को मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार का यह स्वभाव है कि जो बिहार से स्नेह करता है, बिहार उसे वह प्यार कई गुना करके लौटाता है. उन्होंने कहा कि बिहार लोकतंत्र के खिलाफ कुछ स्वीकार नहीं करता. उन्होंने कहा मुझे बिहार विधानसभा परिसर में आने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होने का सौभाग्य भी मिला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2022 8:01 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार वासियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार का यह स्वभाव है कि जो बिहार से स्नेह करता है, बिहार उसे वह प्यार कई गुना करके लौटाता है. विधानसभा भवन शताब्दी वर्ष समापन समारोह के मौके पर मंगलवार को देवघर से पटना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकतांत्रिक मूल्यों में बिहार के योगदान की चर्चा की. विधानसभा परिसर में अपने 27 मिनट के संबोधन में उन्होंने कहा कि बिहार जितना समृद्ध होगा, भारत की लोकतांत्रिक शक्ति उतनी ही मजबूत होगी.

Next Article

Exit mobile version