देवघर एयरपोर्ट का शुभारंभ कर पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे पटना, जमीन से लेकर आसमान तक कड़े पहरे की तैयारी

प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट का शुभारंभ करने के बाद मंगलवार को पटना पहुंचेंगे. जहां वो विधानसभा भवन के शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे. इसे लेकर पटना में आसमान व जमीन पर पहरा कड़ा होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 11:23 AM

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार यानी 12 जुलाइ को देवघर एयरपोर्ट का शुभारंभ करके झारखंड से बिहार पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री पटना में विधानसभा भवन के शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर पटना में जमीन से लेकर आसमान तक कड़ा पहरा रहेगा. इसे लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पटना आ रहे हैं. इसे लेकर सुरक्षा के मद्देनजर विशेष तैयारी पटना में की जा रही है. जिला प्रशासन ने पूरे एयरपोर्ट क्षेत्र को सेक्टरों में बांटा है और दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती कर दी है.

थोड़ी देर के लिए सभी यात्री विमानों की उड़ान पर रोक

बता दें कि मंगलवार को नये एयरपोर्ट भवन का निर्माण कार्य भी बंद रहेगा. निर्माण क्षेत्र सुरक्षा बलों के हवाले रहेगा. पीएम मोदी के आगमन और प्रस्थान के समय थोड़ी देर के लिए सभी यात्री विमानों की उड़ान पर रोक रहेगी. पीएम का आगमन शाम 5 बजकर 20 मिनट पर पटना हवाई अड्डा पर होगा. वहीं शाम 7 बजकर 5 मिनट पर पीएम पटना हवाई अड्डा से लौटेंगे.

Also Read: PM मोदी के सहारे संताल परगना में पैठ बनाने की कोशिश में जुटी BJP, पार्टी के आदिवासी नेता तैयारी में जुटे
एयरपोर्ट से विधानमंडल परिसर तक पहरा कड़ा 

पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के इंतजाम बेहद कड़े रहेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट से विधानमंडल परिसर तक 25 मजिस्ट्रेट, 250 पुलिस पदाधिकारियों व एक हजार जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस दौरान पटना पुलिस ने होटल और लॉज वगैरह की तलाशी भी कड़ी कर दी है. एयरपोर्ट, सचिवालय समेत कई इलाकों के होटल और लॉज वगैरह में तलाशी अभियान शुरू किया गया है. वाहनों को भी चेक किया जा रहा है.

अग्निशमन विभाग अलर्ट पर

पीएम मोदी विधानमंडल परिसर आएंगे. इस वजह से अग्निशमन विभाग भी अलर्ट पर है. विधानसभा परिसर में आग से बचाव के लिए तैयारी में विभाग जुट गया है. पीएम के कार्यक्रम के दौरान कोई अनहोनी नहीं हो इसके लिए परिसर स्थित समारोह स्थल के ठीक पास 10 दमकल और एक दर्जन अग्निशमन अधिकारियों की तैनाती रहेगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version