PM Modi Bihar Visit: कर्पूरी ग्राम में जननायक को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कर्पूरी ठाकुर के परिवारवालों से की मुलाकात

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समस्तीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के परिवार वालों से मुलाकात भी की. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे.

By Preeti Dayal | October 24, 2025 11:51 AM

PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम पहुंचे. यहां उन्होंने सबसे पहले जननायक कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उनके परिवारवालों से मुलाकात की. आज पीएम मोदी की बिहार के दो जिलों में बड़ी जनसभा है. समस्तीपुर के अलावा बेगूसराय में भी पीएम मोदी एनडीए के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?

बिहार चुनाव के बीच आज दो जिलों समस्तीपुर और बेगूसराय में रैली बेहद खास मानी जा रही है. समस्तीपुर पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया. पीएम मोदी ने लिखा था, भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी को सादर नमन! आज समस्तीपुर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. फिर दोपहर करीब 12:15 बजे वहां के अपने परिवारजनों से संवाद का सुअवसर मिलेगा.

बेगूसराय में भी होगी रैली

पीएम मोदी ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि इसके बाद लगभग 2 बजे बेगूसराय की जनसभा में अपने भाई-बहनों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा. बिहार की जनता-जनार्दन का जोश और उत्साह बताता है कि इस बार के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा-एनडीए को प्रचंड जीत मिलने जा रही है. ऐसे में आज पीएम मोदी ने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा

मालूम हो, कर्पूरी ग्राम को लेकर कहा जाता है कि यह वही भूमि है, जहां से समाजवाद और जनसेवा की मिसाल माने जाने वाले भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर का नाम जुड़ा है. पीएम मोदी सबसे पहले कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देने के बाद थोड़ी ही देर में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी दूसरी सभा औद्योगिक नगरी बेगूसराय में होगी. इन दोनों रैलियों में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में माहौल बनाने और विपक्ष पर जोरदार हमला करने की तैयारी है.

Also Read: ‘सीएम बना तो 14 करोड़ बिहारी भी होंगे मुख्यमंत्री…’, तेजस्वी बोले- हर वादा पूरा करूंगा, टूटी-फूटी-झूठी बात नहीं करता