Patna News : पीके अग्रवाल बने बिहार चैंबर के अध्यक्ष, निर्विरोध चुने गये सभी पदाधिकारी

वर्ष 2005-2026 के लिए बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष का निर्विरोध निर्वाचन हुआ है.

By SANJAY KUMAR SING | August 9, 2025 1:46 AM

सुबोध कुमार नंदन, पटना : बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (बीसीसीआइ) ने वर्ष 2025-26 के लिए अपने पदाधिकारियों और समिति सदस्यों के चुनाव के विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. हालांकि, इस बार नामांकन की अंतिम तिथि आठ अगस्त तक थी, किसी अन्य अभ्यर्थी द्वारा नामांकन नहीं भरे जाने के कारण पीके अग्रवाल को लगातार पांचवीं बार अध्यक्ष, एनके ठाकुर व विशाल टेकरीवाल को उपाध्यक्ष, मुकेश जैन को महासचिव और राजेश जैन को कोषाध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से निर्विरोध चुन लिया गया है. अब अगले शताब्दी वर्ष नये अध्यक्ष पीके अग्रवाल के नेतृत्व में मनाया जायेगा.

चुनाव प्रक्रिया रही पारदर्शी और चरणबद्ध

चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत 14 जून, 2025 को समिति की बैठक के लिए 21 दिन पूर्व नोटिस जारी करने के साथ हुई थी. इसके बाद आठ जुलाई को समिति की बैठक में मतदान के पात्र सदस्यों की सूची को अंतिम रूप दिया गया और 24 जुलाई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गयी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि आठ अगस्त थी और इस दिन नामांकन पत्रों की जांच भी की गयी. चूंकि किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया, इसलिए सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिये गये.

आमसभा में होगी औपचारिक घोषणा

अब 26 से 30 सितंबर, 2025 के बीच प्रस्तावित वार्षिक आमसभा में इन निर्वाचित पदाधिकारियों की औपचारिक घोषणा की जायेगी. इससे पूर्व 24 सितंबर को समिति की अंतिम बैठक में निर्वाचन रिपोर्ट पर विचार किया जायेगा.

अग्रवाल के नेतृत्व में विकास की आशा

चुनाव समिति द्वारा औपचारिक घोषणा करते हुए बताया गया कि सभी निर्वाचित पदाधिकारी उद्योग जगत में अपनी सक्रियता, अनुभव और नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते हैं. पीके अग्रवाल के नेतृत्व में चैंबर ने पूर्व वर्षों में व्यापारिक माहौल को सुदृढ़ करने, सरकारी नीतियों के सरलीकरण, एमएसएमइ क्षेत्र को प्रोत्साहन और व्यापारियों की समस्याओं को सुलझाने की दिशा में कई उल्लेखनीय कार्य किये हैं. उनकी पुनः ताजपोशी से उद्योग जगत में उत्साह का माहौल है और उम्मीद जतायी जा रही है कि नया नेतृत्व राज्य में औद्योगिक विकास को नयी दिशा देगा. चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता की व्यापक सराहना की गयी है.

कब -कब पीके अग्रवाल रहे अध्यक्ष

1993-19952008-2010

2012-20142016-20232025-2026

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है