बिहार के इन स्टेशनों पर 15 जोड़ी ट्रेनों का अस्थाई ठहराव, पितृपक्ष मेले को लेकर रेलवे की खास तैयारी
Pitru Paksha Mela 2025: पितृपक्ष मेले के दौरान गयाजी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने विशेष तैयारी की है. रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए 6 से 21 सितंबर तक 15 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव पुनपुन घाट हाल्ट और अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर दिया है.
Pitru Paksha Mela 2025: पितृपक्ष मेले के दौरान गयाजी आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने विशेष तैयारी की है. रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए 6 से 21 सितंबर तक 15 जोड़ी ट्रेनों का अस्थायी ठहराव पुनपुन घाट हाल्ट और अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर दिया है. इसको लेकर रेलवे की तरफ से शेड्यूल जारी कर दिया गया है.
पुनपुन घाट हॉल्ट पर रुकेगी 10 जोड़ी ट्रेन
इन ट्रेनों में पटना-भभुआ इंटरसिटी (13243/13244), पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस (13347/13348), सिंगरौली-पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस (313349/13350), इसलामपुर-हटिया एक्सप्रेस (18623/18624), पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस (18625/18626), पटना-रांची जनशताब्दी (12365/12366), पटना-धनबाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस (13329/13330), राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस (14223/14224), पाटलिपुत्र-गया पैसेंजर स्पेशल (05553/05554) और चर्लपल्ली-पटना स्पेशल (07255/07256) शामिल है. इसके अलावा पटना-चर्लपल्ली स्पेशल एवं 03655 पटना-गया स्पेशल भी यहां रुकेगी.
अनुग्रह नारायण स्नान घाट पर रुकेगी 5 जोड़ी ट्रेन
गया-डेहरी ऑन सोन मेमू ( 63289/63290), गया-डेहरी ऑन सोन मेमू (63289/63290), गया-डेहरी ऑन सोन मेमू (63295/63296), आसनसोल-वाराणसी मेमू (13553/13554), धनबाद-सासाराम इंटरसिटी (513305/13306) ठहरेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
6 से 21 सितंबर तक व्यवस्था
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यह व्यवस्था केवल पितृपक्ष मेला अवधि के लिए है. इससे बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी, ताकि वह आसानी से पुनपुन घाट पर अपने पितरों के पिंडदान की प्रक्रिया को सम्पन्न कर सकें. वहीं, स्नान घाटों तक सीधा रेल संपर्क होने से लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने में भी सहायता मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार से इन रूटों में चलने वाली स्पेशल ट्रेनों को अवधि बढ़ी, अब दिसंबर तक लगाएगी फेरे
