पटना की सड़कों पर दौड़ने लगीं पिंक बसें, जानिए आगे का प्लान
Pink Bus: पटना के बेली रोड पर गुरुवार से 10 पिंक बसों का नियमित परिचालन शुरू किया गया है. इससे हर महीने इस रूट पर सफर करने वाली करीब 70 हजार महिलाओं-युवतियों को सहूलियत होगी. राज्य पथ परिवहन निगम ने 22 नई पिंक बसों के परिचालन के लिए रूट वाइज इनकी संख्या तय की है.
Pink Bus: पटना के बेली रोड पर गुरुवार से 10 पिंक बसों का नियमित परिचालन शुरू किया गया है. इससे हर महीने इस रूट पर सफर करने वाली करीब 70 हजार महिलाओं-युवतियों को सहूलियत होगी. राज्य पथ परिवहन निगम ने 22 नई पिंक बसों के परिचालन के लिए रूट वाइज इनकी संख्या तय की है. इस कड़ी में शहर के 14 रूटों में से सबसे अधिक गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन के बीच 10 पिंक बसें दी गई हैं.
10-15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी
मिली जानकारी के अनुसार निगम की सामान्य बसों की तरह पिंक बसें भी करीब 10-15 मिनट के अंतराल पर खुलेंगी. मुख्य रूप से महिला कॉलेजों के पास दो-तीन मिनट तक रुकेंगी. वहीं एयरपोर्ट से पिंक बसें चलाने के लिए महिला यात्रियों का सर्वे जारी है. सर्वे पूरा होने के बाद संचालन किया जाएगा.
हाजीपुर तक चलेंगी 4 पिंक बसें
परिवहन निगम के अनुसार गांधी मैदान से हाजीपुर तक 4 पिंक बसें चलेंगी. परिवहन विभाग की तरफ से गांधी मैदान से जीरो माइल, गांधी सेतु होते हुए हाजीपुर के बीच 4 पिंक बसें चलाने का फैसला लिया गया है. इसका किराया 48 रुपए तय किया गया है. विभाग के अधिकारी की मानें तो इसका परमिट लेने के लिए आवेदन किया गया है और उम्मीद है कि 20 सितंबर से बसें चलने लगेंगी.
450 रुपए में मंथली पास
पिंक बस के लिए महिलाएं चलो मोबाइल ऐप, महिला कॉलेजों के कैंपों में मंथली पास बनवा सकती हैं. इसके लिए छात्राओं को 450 रुपए और गैर-छात्राओं को 550 रुपए देनें की व्यवस्था है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गांधी मैदान से इस बस का किराया
- दानापुर स्टेशन तक 10 बसें चलेंगी और इसका किराया 25 रुपए होगा.
- बिहटा अमहारा तक 04 बसें चलेंगी और इसका किराया 62 रुपए होगा.
- पटना सिटी तक 02 बसें चलेंगी और इसका किराया 25 रुपए होगा.
- एम्स तक के लिए 04 बसें चलेंगी और किराया 25 रुपए होगा.
- पालीगंज तक के लिए 02 बसें चलेंगी और इसका किराया 81 रुपए होगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार में कई एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों को मिला नया ठहराव, इन रूटों के यात्रियों को होगा बड़ा फायदा
