सुगम होगी यातायात, 22 करोड़ से निखरेगी बिहार के 30 सड़कों की सूरत
Road in Bihar: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने रविवार को 22.36 करोड़ की लागत से बनने वाली 30 से अधिक सड़कों के चौड़ीकरण और निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में लोगों के लिए सुगम यातायात और जलजमाव से मुक्ति पर एनडीए सरकार तेजी से काम कर रही है. शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में काम हो रहा है.
Road in Bihar: बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने रविवार को 22.36 करोड़ की लागत से बनने वाली 30 से अधिक सड़कों के चौड़ीकरण और निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में लोगों के लिए सुगम यातायात और जलजमाव से मुक्ति पर एनडीए सरकार तेजी से काम कर रही है. शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में काम हो रहा है.
इस सड़क का होगा चौड़ीकरण
इस कड़ी में वार्ड संख्या 22 और 23 समेत अन्य वार्डों के बीच सुगम संपर्क स्थापित करने के लिए बोरिंग रोड से पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास पश्चिम बोरिंग कैनाल रोड तक विवेकानंद मार्ग का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास किया गया. पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि इस पथ के निर्माण से बोरिंग रोड में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को आवागमन में काफी सुविधा होगी.
35 से अधिक स्थानों पर लगेंगी मास्ट लाइटें
इस साथ ही उन्होंने पटना में 35 से अधिक स्थानों पर मास्ट लाइट, 19 सामुदायिक भवन, विभिन्न इलाकों में जलापूर्ति योजना, वेस्ट टू वंडर पार्क, अंडर ग्राउंड सबवे समेत कई अन्य बड़ी योजनाओं की भी जानकारी दी.
1 करोड़ से बनेगा सामुदायिक भवन
इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत करीब 1 करोड़ की लागत से बनने वाले वार्ड-36 के अंतर्गत बांकीपुर अंचल कार्यालय के पास सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
डिवाइडर व स्ट्रीट लाइटें भी लगेंगी
बता दें कि इस योजना के तहत सड़क जाम से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. साथ ही विभिन्न सड़कों से यातायात के बढ़ते दबाव को कम करना और यातायात संचालन को सुगम बनाने का भी कार्य किया जाएगा. इसके साथ-साथ सड़कों के बीच डिवाइडर, अंडर ग्राउंड केबलिंग व स्ट्रीट लाइटें भी लगाई जाएंगी.
इसे भी पढ़ें: अब नहीं होगी फ्लाइट कैंसिल, विजिबिलिटी बढ़ाने को पटना एयरपोर्ट पर लगेगी 12 हाई मास्ट लाइटें
