11 दिवंगत पुलिसकर्मियों के आश्रितों को 2.20 करोड़ बीमा राशि का हुआ भुगतान
सूबे के 11 दिवंगत पुलिसकर्मियों के आश्रितों को प्रति आश्रित 20 लाख रुपये के हिसाब से 2.20 करोड़ रुपये बीमा राशि का भुगतान किया गया है.
संवाददाता, पटना सूबे के 11 दिवंगत पुलिसकर्मियों के आश्रितों को प्रति आश्रित 20 लाख रुपये के हिसाब से 2.20 करोड़ रुपये बीमा राशि का भुगतान किया गया है. आश्रितों को यह राशि विशेष पुलिस सैलरी पैकेज के माध्यम से दी गयी. इस मौके पर एडीजी (विधि-व्यवस्था) पंकज दराद, एडीजी (बजट, अपील एवं कल्याण) और एडीजी (प्रोविजिनिंग) के साथ ही बिहार पुलिस मुख्यालय एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे. जिन पुलिसकर्मियों के लिए मृत्यु उपरांत आश्रितों को भुगतान मिला है, उनमें खगड़िया में दारोगा रहे मो शहाबुद्दीन, डुमरांव में हवलदार श्रीराम सिंह, गया के दारोगा इमरोज अहमद खान, मधेपुरा के दारोगा रमेश कुमार, मधुबनी के दारोगा हरेंद्र प्रताप सिंह, पटना के हवलदार महेंद्र राय, समस्तीपुर के दारोगा अनिल कुमार, मुंगेर के दारोगा बलदाऊ सिंह, बक्सर के दारोगा हरिद्वार राम, गया के सिपाही रामजी सिंह और भोजपुर के दारोगा दिनेश प्रसाद भगत शामिल रहे. इनके आश्रितों ने 20-20 लाख रुपये का चेक ग्रहण किया. मालूम हो कि बिहार पुलिस कर्मियों के लिए विशेष सैलरी पैकेज के माध्यम से बैंकिंग और बीमा सेवाएं प्रदान करने के लिए बिहार पुलिस और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच एमओयू किया गया था, जिससे सेवारत पुलिसकर्मी के साथ ही सेवानिवृत्त कर्मी और उनके परिवारजन भी लाभान्वित हो रहे हैं. उक्त बीमा का लाभ संबंधित पदाधिकारी व कर्मी के उक्त बैंक खाता में प्रथम वेतन के भुगतान के उपरांत किये जाने का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
