भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बिहार चुनाव में पत्नी से मिलेगी टक्कर? ज्योति सिंह ने भी कर दिया ये बड़ा ऐलान…

Bihar Politics: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह दोनों इस बार बिहार चुनाव 2025 के मैदान में प्रत्याशी के रूप में दिखेंगे. दोनों ने इसका ऐलान अलग-अलग किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 5, 2025 12:57 PM

लोकसभा चुनाव के बाद अब भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने बिहार चुनाव के मैदान में भी उतरने का ऐलान कर दिया है. उनकी इस घोषणा से बिहार की राजनीति अब गरमा गयी है. एकतरफ जहां पवन सिंह ने बिहार चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोक दिया है तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी मन बना चुकी हैं कि वो भी प्रत्याशी बनकर चुनावी मैदान में उतरेंगी. ज्योति सिंह ने संकेत भी दिए कि वो जल्द ही किसी दल का दामन थाम सकती हैं.

पवन सिंह की पत्नी का बड़ा ऐलान…

पवन सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो बिहार चुनाव के मैदान में भी दिखेंगे. लेकिन इस बात पर उन्होंने सस्पेंस बरकरार रखा कि वो किसी पार्टी से टिकट लेकर चुनाव लड़ेंगे या फिर लोकसभा चुनाव की तरह निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे. दूसरी तरफ उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी लगातार सक्रिय हैं. सासाराम में एक निजी कार्यक्रम में गयी ज्योति सिंह ने कहा कि वो किसी राजनीतिक दल के साथ जल्द ही जुड़ सकती हैं. उन्होंने भी इसबार चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

ALSO READ: पवन सिंह को भाजपा देगी टिकट? बिहार BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सस्पेंस से हटाया पर्दा

लोकसभा चुनाव के बाद फिर दिखी दूरी

पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के रिश्तों में आयी दरार लोकसभा चुनाव के दौरान भरती नजर आयी थी. ज्योति सिंह ने काराकाट लोकसभा की जनता के बीच जाकर पवन सिंह के लिए वोट भी मांगे थे. ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार करती नजर आयीं. लेकिन चुनाव के बाद दोनों की दूरी फिर से बढ़ती दिखी. पवन सिंह की तस्वीर के साथ ज्योति सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ में संगम में डुबकी लगायी थी.

क्या पवन सिंह को टक्कर देंगी ज्योति सिंह?

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने जब चुनाव लड़ने का ऐलान किया था तो ये चर्चा छिड़ी थी कि क्या ज्योति सिंह भाजपा के साथ आएंगी. वहीं अब जब पवन सिंह भी मैदान में कूदे हैं तो यह चर्चा भी तेज है कि विधानसभा चुनाव में दोनों के बीच भी मुकाबला देखने को मिल सकता है. हालांकि अभी दोनों की ओर से कुछ भी ऐसा ऐलान नहीं किया गया है. दोनों ने यह जरूर तय किया है कि वो बिहार चुनाव लड़ने वाले हैं.