Patna Taffic Update: पटना में पूजा पर भारी पड़ा ट्रैफिक उल्लंघन, दो दिन में 61 लाख से ज्यादा का चालान, सबसे आगे रामनगरी

Patna Taffic Update: मां दुर्गा के दर्शन को उमड़ी भीड़ में कई श्रद्धालुओं ने ट्रैफिक नियमों की ऐसी अनदेखी की कि पूजा की खुशी भारी चालान में बदल गई. पटना पुलिस के कैमरों की नजर से कोई बच नहीं पाया और सिर्फ दो दिनों में 61 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया.

By Pratyush Prashant | October 3, 2025 12:27 PM

Patna Taffic Update: पटना में दुर्गा पूजा के दौरान सप्तमी और अष्टमी को लोगों की भारी भीड़ सड़कों पर उमड़ी. पूजा पंडालों और मेलों में पहुंचने की जल्दबाजी में लोगों ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा दीं. परिणामस्वरूप दो दिनों में कुल 61 लाख 81 हजार रुपये से ज्यादा का चालान काटा गया.

सबसे अधिक नियम तोड़ने के मामले रामनगरी इलाके में सामने आए. शहर के हर प्रमुख मार्ग पर कैमरे चौकन्ने थे और नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी होती रही.

सप्तमी की रात में नियम तोड़ने की होड़

29 सितंबर, सप्तमी के दिन जैसे ही मां का पट खुला, शहर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. गांधी मैदान से लेकर दीदारगंज तक श्रद्धालु पंडालों की ओर दौड़ पड़े. इस बीच ट्रैफिक पुलिस ने विशेष योजना के तहत रूट डायवर्जन और प्रतिबंधों की घोषणा की थी, लेकिन लोगों ने नियमों की अनदेखी की. नतीजतन सिर्फ एक दिन में 21 लाख 40 हजार रुपये का चालान काटा गया.

सबसे ज्यादा चालान रामनगरी इलाके में 3.30 लाख रुपये का हुआ. दीदारगंज चेक पोस्ट के पास 1.38 लाख, खगौल में 1.26 लाख, रूपसपुर में 1.18 लाख, कुर्जी मोड़ के पास 90 हजार, भट्टाचार्य में 82 हजार, दशरथ मोड़ के पास 84 हजार, दिनकर गोलंबर पर 92 हजार, इंजीनियरिंग कॉलेज के पास 74 हजार और खगौल के पास 44 हजार रुपये का चालान हुआ. आंकड़े बताते हैं कि श्रद्धालु भीड़ के बीच ट्रैफिक नियमों की परवाह करने वालों की संख्या बेहद कम थी.

अष्टमी पर और सख्त हुई निगरानी, बढ़ा चालान का आंकड़ा

30 सितंबर, अष्टमी के दिन स्थिति और सख्त हो गई. नियंत्रण कक्ष से लाइव निगरानी और पुलिस की फील्ड तैनाती के बावजूद भीड़ कम नहीं हुई. कई लोगों ने नो-एंट्री में वाहन घुसा दिए, कई बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट और बिना अनुमति वाले वाहनों से घूमते पकड़े गए. नतीजा—एक दिन में 40 लाख 41 हजार रुपये का चालान.

अष्टमी को भी सबसे अधिक चालान रामनगरी में 5.53 लाख रुपये का काटा गया. इसके बाद रूपसपुर में 2.76 लाख, खगौल में 2.63 लाख, कुर्जी मोड़ में 2.06 लाख, जगदेव पथ में 1.80 लाख, दशरथ मोड़ में 1.16 लाख, बोरिंग रोड में 1.03 लाख, भट्टाचार्य में 1.69 लाख, चितकोहरा में 1.40 लाख, दिनकर गोलंबर पर 1.73 लाख और धनुकी मोड़ व दीदारगंज चेकपोस्ट पर 1.85 लाख का चालान हुआ.

इन इलाकों में सबसे अधिक भीड़ और ट्रैफिक उल्लंघन देखने को मिला, जिससे स्पष्ट है कि पुलिस की सख्ती के बावजूद कई वाहन चालक नियमों को हल्के में ले रहे थे.

ICCC से हुई चौकन्नी निगरानी, पटना बना हाईटेक कंट्रोल जोन

पटना स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) से पूरे शहर के ट्रैफिक की लगातार निगरानी की गई. हजारों सीसीटीवी कैमरों के जरिये वाहन चालकों की हर गतिविधि पर नजर रखी गई और डिजिटल साक्ष्य के आधार पर चालान काटे गए. कई मामलों में चालान मौके पर भी किया गया और कई वाहन जब्त भी किए गए.

ट्रैफिक एसपी ने बताया कि त्योहारी भीड़ में व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन नियम तोड़ने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं गया. उन्होंने अपील की कि आने वाले दिनों में भक्त नियमों का पालन करें ताकि त्योहारों की रौनक दुर्घटनाओं या अव्यवस्था में न बदल जाए.

शहर के ट्रैफिक विभाग का कहना है कि नवरात्र के शेष दिनों में निगरानी और बढ़ाई जाएगी. नियम तोड़ने वालों के खिलाफ डिजिटल साक्ष्य के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि त्योहार में व्यवस्था बनी रहे.

Also Read: Patna News: पटना में पूजा पंडाल में मारपीट,चिराग पासवान के नेता का नाक-माथा फोड़ा,RJD कार्यकर्ताओं पर आरोप