Patna: टॉफी का लालच देकर मासूम को ले गया युवक, पुलिस ने 12 घंटे में किया गिरफ्तार 

Patna News: बिहटा ESIC अस्पताल से लापता हुई 5 वर्षीय बच्ची 12 घंटे में सकुशल बरामद हो गई है. पुलिस ने एक संदिग्ध युवक और महिला गार्ड हिरासत में ले लिया है. बच्ची के मिलने के बाद परिजनों में खुशी, अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर सवाल उठे हैं. 

By Nishant Kumar | December 11, 2025 1:44 PM

मोनु कुमार मिश्रा/बिहटा/बिहार: बिहटा के ESIC अस्पताल से बुधवार को लापता हुई 5 साल की बच्ची घनेश्वरी कुमारी को पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया. बच्ची को वापस पाकर उसके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. पिता अजय कुमार अपनी बेटी को गोद में लेकर भावुक हो उठे और उसकी सुरक्षित वापसी पर पुलिस का आभार जताया.

एक युवक और महिला गिरफ्तार 

पुलिस ने इस मामले में एक युवक और अस्पताल की महिला गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. गिरफ्तार महिला की पहचान निशा भारती (35 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को बहलाकर ले जाते दिखे युवक का नाम सुरेश कुमार (28 वर्ष) बताया गया है. 

क्या है पूरा मामला ? 

घटना बुधवार की देर शाम हुई थी, जब बिक्रम थाना क्षेत्र के मनेर तेलपा निवासी अजय कुमार अपनी पत्नी सपना कुमारी को इलाज कराने अस्पताल लेकर आए थे. इसी दौरान उनकी 5 वर्षीय बेटी घनेश्वरी वार्ड से अचानक गायब हो गई. 

CCTV फुटेज सामने आया मामला 

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और बिहटा पुलिस ने तत्काल जांच शुरू कर दी.अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को एक युवक को टॉफी देकर बहलाते हुए बाहर ले जाते हुए देखा गया था. फुटेज में महिला गार्ड निशा भारती भी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल नजर आई. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ के आधार पर छापेमारी करते हुए बच्ची को फुलवारी शरीफ क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया. 

Also read: रंगदारी के दो आरोपी से पुलिस की भिड़ंत, एक के पैर में गोली, दूसरा गिरफ्तार

पुलिस ने क्या कहा ? 

थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है. गिरफ्तार दोनों संदिग्धों से पूछताछ जारी है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है.बच्ची की सकुशल वापसी के बाद राहत तो मिली है लेकिन अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर कठघरे में खड़ी हो गई है. वार्ड से लेकर मुख्य गेट तक बच्चे का बिना रोक-टोक निकल जाना सुरक्षा तंत्र की बड़ी चूक को दर्शाता है. पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है.