पटना में नकली सोना दिखाकर ठगी करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, पांच लोग गिरफ्तार, दो लोहे के टुकड़े बरामद

पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की और तलाशी ली तो मो. शाहीद के पास से 24000 हजार रुपये नकद बरामद हुए. वहीं सैफ के पास से 5000 रुपये मिले. इसके अलावा इबरान के पास से सोने का पानी चढ़ाया हुए लोहे के दो टुकड़े मिले हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2023 3:38 AM

पटना की सड़कों पर नकली सोना दिखाकर ठगी करने वाले ऑटो लिफ्टर गैंग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस गिरोह के पांच शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में बालू घाट का मो. इरफान, दरगाह रोड का मो. शाहीद, दरगहा करबला के पास का मो. सैफ, सुल्तानगंज का मो. इबरान और मुजफ्फरपुर का मो. अली शामिल है.

बीएमपी-5 के पास दो महिलाओं ने ठगों के बारे में दी सूचना

मामले के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि इन शाटिरों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब पांचों पटना एयरपोर्ट के आमुकोड़ा मोड़ के पास ऑटो लगा कर लोगों से ठगी करने के फिराक में थे. गश्ती के दौरान दो अज्ञात महिलाओं ने बीएमपी-5 के पास आ कर बताया कि पांच लोग नकली सोना दिखाकर ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी कर भाग रहे पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.

29 हजार कैश बरामद, दो लोहे का टुकड़ा भी बरामद

पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की और तलाशी ली तो मो. शाहीद के पास से 24000 हजार रुपये नकद बरामद हुए. वहीं सैफ के पास से 5000 रुपये मिले. इसके अलावा इबरान के पास से सोने का पानी चढ़ाया हुए लोहे के दो टुकड़े मिले हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि लोगों को भी जागरूक होना होगा और लालच नहीं करना होगा. लालच में आकर लोग ठगों के जाल में फंस जाते हैं.

Also Read: डब्बू सिंह गोलीकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बड़े भाई ने रची थी साजिश, मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version