Patna News: पटना में छठ से पहले ‘गंगा स्वच्छता’ अभियान होगा शुरू, सभी वार्ड होंगे जगमग, पर्व से पहले बड़ी तैयारी

Patna News: पटना में छठ महापर्व से पहले 'गंगा स्वच्छता' अभियान की शुरूआत होगी. नमामि गंगे की तरफ से यह अभियान चलाया जाएगा. जिसका उद्देश्य गंगा घाटों पर गंदगी फैलने से रोकना और लोगों के बीच साफ-सफाई को लेकर जागरूकता बढ़ाना है.

By Preeti Dayal | August 16, 2025 3:04 PM

Patna News: बिहार में कुछ ही महीने बाद दशहरा, दीवाली और छठ जैसे त्योहारों की शुरूआत हो जाएगी. त्योहार की शुरूआत से पहले पटना को चकाचक किया जा रहा है. साथ ही छठ महापर्व से पहले ‘गंगा स्वच्छता’ अभियान की शुरूआत होगी. बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के नमामि गंगे द्वारा इस अभियान की शुरूआत की जाएगी. पटना के दीघा घाट से यह शुरू होगा और उसके बाद अन्य घाटों पर इस अभियान को चलाया जाएगा.

जल्द ही होगी अभियान की शुरूआत

‘गंगा स्वच्छता’ अभियान का उद्देश्य गंगा घाटों पर गंदगी फैलने से रोकना और लोगों के बीच साफ-सफाई को लेकर जागरूकता बढ़ाना है. बुडको एमडी अनिमेष कुमार पराशर के मुताबिक, यह अभियान एक मोबाइल बस सुविधा की तरह काम करेगा. एक घाट पर जागरूकता फैलाने के बाद इसे आगे बढ़ाया जाएगा और अन्य घाटों पर भी इसी तरह जागरूक किया जाएगा. जल्द ही इस अभियान की शुरूआत होगी.

तीन टन की होगी स्वच्छता घंटी

यह भी बताया गया कि इस अभियान का एक अनूठा हिस्सा तीन टन की स्वच्छता घंटी होगी, जिसे गंगा घाट पर लगाया जाएगा. यह एक क्लॉक टॉवर की तरह होगा. इसके अलावा पटना के सभी वार्डों को भी जगमग किया जाएगा. त्योहार की शुरूआत से पहले सभी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त किया जा रहा है. जगमग पटना अभियान के तहत इस महीने हर एक वार्ड में 50-50 नई लाइटें लगाई जाएंगी.

अब तक इतनी स्ट्रीट लाइटें खरीदी गई

जानकारी के मुताबिक, अब तक करीब 3750 स्ट्रीट लाइटें खरीदी जी चुकी है. वहीं, पूजा पंडालों में स्वच्छता कॉर्नर भी बनाए जाएंगे. पटना नगर निगम भी पूरी तरह से एक्टिव है. इस तरह से देखा जा सकता है कि त्योहार से पहले बड़ी तैयारी की जा रही है. इससे पहले नगर निगम की तरफ से शहर की साफ-सफाई को लेकर भी बड़ा निर्णय लिया गया था. सड़कों पर कचड़ा फेंकने पर लोगों से भारी भरकर जुर्माना वसूलने की बात भी सामने आई थी.

Also Read: Bihar News: छोटे भाई को डूबता देख बड़े भाई ने लगा दी नहर में छलांग, दोनों लापता, खोजबीन जारी