Patna News: पटना सिटी में अवैध रिफलिंग के दौरान फटा गैस सिंलेंडर, वेंडर की मौत, 2 अन्य की हालत नाजुक

Patna News: पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर रोड स्थित एक अवैध गैस रिफिलिंग दुकान में सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने मृतक की पहचान बाढ़ के रहने वाला मुकेश कुमार के रूप में किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2020 3:01 PM

Patna News: पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर रोड स्थित एक अवैध गैस रिफिलिंग दुकान में सिलेंडर फटने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने मृतक की पहचान बाढ़ के रहने वाला मुकेश कुमार के रूप में किया है.

बताया जाता है कि मृतक मुकेश चौधरी कुम्हरार इंडियन गैस एजेंसी में काम करता था और एक दुकान में सिलेंडर रिफिल कर रहा था. इस दौरान सिलेंडर फटने से सिलेंडर का एक बड़ा टुकड़ा उड़कर मुकेश के सिर में टकरा गया. जिससे मुकेश की घटनास्थल पर मौत हो गयी.

इस घटना में दुकान के ही दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया है. इधर, सिलेंडर विस्फोट होने से दुकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. भीड़भाड़ वाले इलाके में अचानक से हुए सिलेंडर विस्फोट और हादसे मे गैस वेंडर की हुई मौत से इलाके में सनसनी मच गई. वहीं घटना के बाद से दुकान संचालक विनय कुमार फरार बकाया जा रहा है.

Posted By: Utpal kant