पटना हॉस्टल कांड: नीट छात्रा मौत मामले में किस-किस पर उठे सवाल? देखिए पूरी लिस्ट

Patna NEET Student Death: पटना में नीट छात्रा मौत मामले में जांच चल रही है. इस बीच कई ऐसे सवाल हैं जो हॉस्टल संचालक से लेकर अस्पताल के सिस्टम तक पर उठाए जा रहे हैं. इसके अलावा कई राजनीतिक नेताओं ने भी न्याय की मांग करते हुए सवाल खड़े किए हैं.

Patna NEET Student Death: पटना में नीट छात्रा मौत मामले में सवालों की लिस्ट तैयार हो गई है. एक तरफ मामले में पुलिस लगातार जांच-पड़ताल में जुटी है. जबकि दूसरी तरफ कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं, जो कि अब तक अनसुलझे हैं. आइए किस-किस पर कौन-कौन से सवाल खड़े किए जा रहे हैं, जानते हैं.

हॉस्टल मालिक मनीष रंजन पर सवाल

  • क्या मनीष रंजन इस पूरे मामले के मुख्य सूत्रधार हैं?
  • उसे पुलिस ने रिमांड पर क्यों नहीं लिया गया?
  • क्या वह पहले से सेक्स रैकेट चलाता था?
  • क्या वह नेताओं और अफसरों को लड़कियों की सप्लाई करता था?
  • उसका मोबाइल, लोकेशन, कॉल डिटेल और CCTV क्यों पूरी तरह जांच में नहीं है?
  • क्या उसके बॉडीगार्ड्स ने परिजनों को जबरन रोका?

प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल पर सवाल

  • लड़की जब अस्पताल लाई गई तब वह होश में थी, फिर हालत कैसे बिगड़ी?
  • इलाज सही चल रहा था तो हायर सेंटर रेफर क्यों किया गया?
  • अस्पताल में परिजनों को मिलने से क्यों रोका गया?
  • अस्पताल के CCTV फुटेज अब तक सार्वजनिक क्यों नहीं हुए?
  • क्या अस्पताल को क्लीन चिट देने की जल्दबाजी हुई?

सहज सर्जरी नर्सिंग होम पर सवाल

  • रेफर करते वक्त डॉक्टरों ने क्या-क्या लिखा?
  • क्या शरीर पर चोट के निशान देखे गए?
  • अगर स्थिति गंभीर थी तो सीधे एम्स या बड़े हायर सेंटर क्यों नहीं भेजा?
  • क्या किसी दबाव में रेफर किया गया?

डॉक्टरों पर सवाल

  • जिनके नाम सीधे लिए गए, उनमें डॉ. अभिषेक हैं जो फरार हैं और उन पर हॉस्टल में धक्का-मुक्की का आरोप लगा. इसके साथ ही डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. बृजेश, डॉ. सुरेंद्र कुमार और डॉ. राहुल कुमार, क्या इन डॉक्टरों की भूमिका साजिश का हिस्सा है?
  • अस्पताल का रिन्यूल कैसे हुआ, जब एक डॉक्टर 2025 से फरार बताया जा रहा है?

हॉस्टल प्रबंधन पर सवाल

  • लड़की 5 तारीख को हॉस्टल गई, फिर बाहर क्यों नहीं निकली?
  • हॉस्टल में कौन-कौन लोग आए-गए?
  • CCTV फुटेज क्यों नहीं सामने लाए गए?
  • लड़की के कमरे को किसने साफ किया?
  • क्या हॉस्टल से लड़कियों की सप्लाई होती है?

मेदांता हॉस्पिटल पर सवाल

  • हॉस्पिटल में परिजनों को मिलने क्यों नहीं दिया गया?
  • इलाज के दौरान लड़की को भेंट पर कब और क्यों भेजा गया?
  • मृत्यु से पहले की मेडिकल स्थिति स्पष्ट क्यों नहीं की गई?

मेडिकल स्टोर और दवाओं पर सवाल

  • 90 नींद की गोलियां कहां से आईं?
  • बिना पर्ची इतनी दवाएं किसने और कैसे दीं?
  • दवा खरीद का रिकॉर्ड सामने क्यों नहीं लाया गया?

पुलिस और जांच एजेंसियों पर सवाल

  • पुलिस सिर्फ सुसाइड एंगल पर क्यों अड़ी है?
  • दुष्कर्म या साजिश के एंगल की गहन जांच क्यों नहीं?
  • आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ क्यों नहीं?
  • CCTV, कॉल डिटेल, लोकेशन डेटा पब्लिक क्यों नहीं किए गए?

नेताओं और राजनीतिक सिस्टम पर सवाल

  • बड़े नेता और मंत्री चुप क्यों हैं?
  • पहले इस अस्पताल की तारीफ करने वाले अब पीछे क्यों हट गए?
  • क्या प्रभावशाली लोगों को बचाया जा रहा है?

पूरे सिस्टम पर सवाल

  • क्या यह सिर्फ एक मौत है या संगठित अपराध?
  • क्या हॉस्टल–अस्पताल–राजनीति–पुलिस का गठजोड़ है?
  • क्या सच दबाने की सुनियोजित कोशिश हो रही है?

सांसद पप्पू यादव ने उठाए सवाल

इस तरह से ये सवाल पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव की तरफ से उठाए गए थे. वे लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं. आज वे परफैक्ट पीजी हॉस्टल भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने औरंगाबाद की बेटी की डेड बॉडी मिलने को लेकर पूरी जानकारी ली थी. साथ ही उन्होंने गृह मंत्री सम्राट चौधरी का जिक्र करते हुए पूछा था कि आखिर आरोपियों पर बुलडोजर कब तक चलाए जायेंगे.

Also Read: ‘सम्राट बाबू आरोपियों पर बुलडोजर कब चलाएंगे?’, हॉस्टल पहुंचते ही भड़क गए पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >