Patna Metro Update: पटना मेट्रो का आखिरी ट्रायल 29 सितंबर को, जल्द तय हो सकेगी उद्घाटन की तारीख
Patna Metro Update: पटना मेट्रो का अंतिम ट्रायल सोमवार यानी कि 29 सितंबर को होगा. मेट्रो रेल सेफ्टी कमिशनर जनक कुमार गर्ग के नेतृत्व वाली टीम पटना आयेगी और तकनीकी जांच करेगी. इसके बाद जल्द ही पटना मेट्रो के उद्घाटन की तारीख का एलान किया जा सकेगा.
Patna Metro Update: पटना के लोगों का इंतजार अब धीरे-धीरे खत्म होने वाला है. पटना मेट्रो के शुरू होने की तारीख का जल्द ही एलान हो सकता है. सोमवार यानी कि 29 सितंबर को पटना मेट्रो का अंतिम ट्रायल होगा. मेट्रो रेल सेफ्टी कमिशनर जनक कुमार गर्ग के नेतृत्व वाली टीम पटना पहुंचेगी. इसके साथ ही ट्रायल के दौरान तकनीकी जांच की जायेगी.
जल्द हो सकेगा तारीख का एलान
जानकारी के मुताबिक, 20 सितंबर को होने वाले ट्रायल में अगर सब कुछ सही रहा तो जल्द ही उद्घाटन को लेकर तारीख की घोषणा भी कर दी जा सकेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि नवरात्र के बाद अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही उद्घाटन किया जा सकता है. पटना मेट्रो करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इसके साथ ही इसका न्यूनतम किराया 15 रुपये होगा.
16 सितंबर को भी हुई थी जांच
मालूम हो इससे पहले पटना मेट्रो की जांच 16 सितंबर को की गई थी. जांच के बाद पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और डीएमआरसी को कुछ टेक्निकल खामियों को दूर करने का आदेश दिया गया था. ऐसे में कितना क्या कुछ काम हुआ, इसकी रिपोर्ट दी जायेगी. हाल ही में नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार पटना मेट्रो को लेकर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने सितंबर के आखिरी तक मेट्रो शुरू हो जाने की संभावना जताई थी.
इन स्टेशनों के लिए चलेगी मेट्रो
जानकारी के मुताबिक, पटना मेट्रो को 4.50 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर चलाने की तैयारी है. इसमें पाटलिपुत्र बस टर्मिनल स्टेशन, जीरो माइल स्टेशन, भूतनाथ स्टेशन शामिल हैं. इसके बाद दूसरे फेज में भी मेट्रो का परिचालन होगा और इस फेज में भूतनाथ स्टेशन से मलाही पकड़ी स्टेशन तक चलेगी. फिलहाल खेमनीचक में निर्माण कार्य जारी है. यात्रियों को चढ़ने और उतरने के लिए पांच स्टेशनों पर सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी.
