Patna Metro: भूतनाथ से ISBT तक दौड़ेगी मेट्रो, हर 20 मिनट पर मिलेगी ट्रेन, उद्घाटन से पहले जानिए 5 बड़ी बातें

Patna Metro : बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो ट्रेन का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार सोमवार को भूतनाथ से न्यू आईएसबीटी तक, 4.3 किलोमीटर के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे. यह सेवा शुरुआत में तीन स्टेशनों के बीच मिलेगी.

By Paritosh Shahi | October 5, 2025 7:01 PM

Patna Metro: आखिरकार पटना में मेट्रो रेल सेवा के शुरू होने का लंबा इंतजार समाप्त होने जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार कल यानी सोमवार को सुबह 11 बजे फर्स्ट फेज की मेट्रो सेवा का उद्घाटन करेंगे. यह उद्घाटन भूतनाथ से न्यू आईएसबीटी तक के रूट पर होगा. शुरुआती फेज में मेट्रो 4.3 किलोमीटर के रूट पर चलेगी और यह सेवा आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ रोड स्टेशनों के बीच मिलेगी.

पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (PMRL) ने परिचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. उद्घाटन के दौरान ही सीएम कॉरिडोर वन के तहत पटना जंक्शन समेत छह मेट्रो स्टेशनों और 9.35 किलोमीटर लंबी सुरंग की आधारशिला भी रखेंगे.

किराया, टाइम टेबल और सुविधा के बारे में जानिए

यात्रियों के लिए मेट्रो का न्यूनतम किराया 15 रुपये आईएसबीटी से जीरो माइल के लिए रखा गया है. अधिकतम किराया 30 रुपये न्यू आईएसबीटी से भूतनाथ के लिए निर्धारित किया गया है. शुरुआती चरण में मेट्रो का परिचालन सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा. यात्रियों को हर 20 मिनट के अंतराल पर प्रत्येक स्टेशन पर मेट्रो उपलब्ध होगी.

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेट्रो रेल सुरक्षा कमिश्नर जनक कुमार गर्ग ने गहन जांच के बाद परिचालन को हरी झंडी दी है. शुरुआत में अधिकतम गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. ट्रेनों को बिहार की समृद्ध संस्कृति को दर्शाने वाली मधुबनी पेंटिंग और बिहार के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के स्टिकर से सजाया गया है. यात्री सुरक्षा के लिए हर कोच में 360-डिग्री सीसीटीवी कैमरे, दो इमरजेंसी बटन और माइक्रोफोन की सुविधा भी है.

इसके अलावा कोच में मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग की भी सुविधा होगी. महिलाओं और दिव्यांगों के लिए प्रत्येक ट्रेन में 12-12 सीटें रिजर्व होंगी. इस पूरी व्यवस्था की सुरक्षा बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP) के जवान संभालेंगे.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इस योजना की आधारशिला रखेंगे सीएम नीतीश

सीएम नीतीश कुमार सोमवार को बेली रोड पर मेट्रो के भूमिगत खंड के निर्माण कार्य की भी आधारशिला रखेंगे. इमें पटना जंक्शन से रुकनपुरा और मीठापुर तक 9.35 किलोमीटर लंबी सुरंग शामिल है. इस सुरंग के निर्माण पर कुल 2565.80 करोड़ रुपये खर्च होंगे और इसे अगले 42 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है.

पटना मेट्रो परियोजना की कुल लागत 13925.5 करोड़ रुपये है. इसे बनाने में जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी, केंद्र सरकार और बिहार सरकार का सहयोग किया है. प्रोजेक्ट में 16.86 किमी की रेड लाइन और 14.56 किमी की ब्लू लाइन नामक दो कॉरिडोर में टोटल 24 स्टेशन होंगे. इस प्रोजेक्ट के फर्स्ट फेज का पूरा संचालन 2027 तक शुरू होने की संभावना है.

इसे भी पढ़ें: एक बूथ पर 1200 से ज्यादा मतदाता नहीं, वोटिंग प्रक्रिया होगी लाइव, बिहार इसे लागू करने वाला पहला राज्य