Video: पटना महावीर मंदिर में 75 किलो का लड्डू, 75 कबूतर उड़ाए, ऐसे मना सीएम नीतीश का जन्मदिन…

Video: पटना महावीर मंदिर में जदयू की तरफ से नीतीश कुमार के जन्मदिन को खास तरह से मनाया गया. 75 किलो लड्डू चढ़ाया गया और 75 कबूतरों को उड़ाया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 1, 2025 1:46 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन 1 मार्च को मनाया गया. पटना जंक्शन के पास स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर में जदयू कार्यकर्ताओं की तरफ से इस दिन विशेष आयोजन किया गया. महावीर मंदिर में जदयू कार्यकर्ताओं ने 75 किलो का लड्डू चढ़ाया. वहीं 75 कबूतरों को उड़ाकर मुख्यमंत्री के जन्मदिन को यादगार बनाया गया. इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भी मंदिर में मौजूद रहे.

महावीर मंदिर में बोले अशोक चौधरी…

अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को बदलने में बड़ी भूमिका निभाई. 20 साल में बिहार को वो काफी आगे ले गए. बजट सत्र में पेश हुए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट का जिक्र करते हुए मंत्री ने पुरानी सरकार पर निशाना साधा और नीतीश सरकार के कामों की तारीफ की. अशोक चौधरी ने कहा कि हमारी आर्थिक स्थित, बजट, मूलभूत संरचनाएं मजबूत हुई है. हर तरह से सीएम नीतीश कुमार ने प्रदेश को मजबूती दी है.

ALSO READ: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन आज, पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य नेताओं ने इस अंदाज में दी बधाई…

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-01-at-12.35.11-PM.mp4

सीएम नीतीश के दीर्घायु होने की कामना…

अशोक चौधरी ने जातीय गणना का श्रेय नीतीश कुमार को देते हुए कहा कि जो लोग कम आमदनी में हैं उनको आर्थिक रूप से सबल किया जा रहा है. उद्योग जगत से जुड़े लोगों की रूची इधर बढ़ी है. सीएम नीतीश कुमार के दीर्घायु होने की कामना उन्होंने की और कहा कि ये दिन और अगला पांच साल काफी महत्वपूर्ण है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-01-at-12.35.10-PM.mp4