पटना में प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर वाटर कैनन से पानी की बौछार, डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने खदेड़ा

Patna News: पटना के डाकबंगला चौराहे पर मंगलवार को बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी जमा हुए. TRE4 में सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग कर रहे इन प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन से पुलिस ने पानी की बौछार की.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 9, 2025 5:15 PM

बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों ने पटना की सड़कों पर उतरकर मंगलवार को प्रदर्शन किया. डाकबंगला चौराहा के पास भारी तादाद में शिक्षक अभ्यर्थी जमा हो गए. पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका लेकिन जब नहीं माने तो भीड़ को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन से पानी की बौछार की गयी. TRE-4 में सीट बढ़ाने की मांग लेकर ये अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं.

सीट बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

मिली जानकारी के अनुसार, शिक्षक अभ्यर्थी BPSC TRE-4 में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल, TRE-4 में 27 हजार सीटों के बदले 1 लाख 20 हजार सीटों पर बहाली की मांग को लेकर अभ्यर्थी प्रदर्शन करने पहुंचे. पुलिस ने इन्हें वापस जाने को कहा लेकिन नहीं माने. जिसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन से पानी की बौछार की और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया.

छात्र नेता दिलीप समेत कई प्रदर्शनकारी हिरासत में

मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने छात्र नेता दिलीप समेत कुछ अन्य प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि छात्रों को पहले कहा गया कि वो यहां प्रदर्शन ना करें. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे थे. जब नहीं माने तो वाटर कैनन और अन्य तरीके से उन्हें रोका गया.