पटना से दिल्ली के लिए फ्लाइट्स का किराया चार गुना बढ़ा, क्रिसमस और न्यू ईयर पर घूमने का बना रहे प्लान तो अभी बुक करें टिकट

Patna Airport: पटना से बड़े शहरों के लिए फ्लाइट का किराया लगन और छुट्टियों की भीड़ में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के टिकट सामान्य से चार गुना महंगे हो गए हैं.

By Abhinandan Pandey | December 3, 2025 8:39 AM

Patna Airport: शादी-विवाह के चरम लगन के बीच पटना से निकलने वाली फ्लाइट्स के किराए आसमान छू रहे हैं. राजधानी पटना से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के लिए टिकट के दाम सामान्य दिनों की तुलना में चार गुना तक बढ़ गई हैं. मंगलवार को पटना–दिल्ली फ्लाइट का किराया 22 हजार रुपए तक पहुंच गया, जबकि मंगलवार शाम की कुछ उड़ानों में टिकट पूरी तरह हाउसफुल रहे.

कितना है पटना से दिल्ली का किराया?

3 दिसंबर को पटना से दिल्ली के टिकट 13,600 से लेकर 23,200 रुपए तक मिल रहे हैं और अधिकतर उड़ानों में सीमित सीटें ही बची हैं. यही स्थिति 7 दिसंबर तक बनी रहने की संभावना है, जिस दिन दिल्ली रूट का किराया 25 हजार रुपए के करीब पहुंच चुका है. पटना-मुंबई और पटना-बेंगलुरु के किराए भी इसी तरह चार गुना उछाल के साथ यात्रियों की जेब पर भारी पड़ रहे हैं.

ट्रेवल एजेंसियों के मुताबिक 16 फ्लाइट्स पटना–दिल्ली, 5 पटना–मुंबई और 7 पटना–बेंगलुरु के बीच रोज चल रही हैं. लेकिन टिकट की भारी मांग के कारण उपलब्धता कम और किराया ज्यादा है.

दिसंबर के अंत में क्रिसमस-न्यू ईयर का असर

दिसंबर के आखिरी दो हफ्तों में क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर पर्यटन स्थलों की ओर जाने वाली उड़ानों का किराया भी दोगुना से तीन गुना तक बढ़ चुका है. कोच्चि, अंडमान, मनाली, धर्मशाला, गोवा, शिमला, श्रीनगर, मसूरी, गंगटोक और दार्जिलिंग के टिकट तेजी से बुक हो रहे हैं.

5 दिसंबर को पटना से कोच्चि के टिकट 12 हजार में मिल रहे हैं. जबकि 22-23 दिसंबर को वही किराया 24 हजार तक पहुंच जाता है. दिल्ली होते धर्मशाला और शिमला का किराया भी बढ़कर करीब 18 हजार हो गया है, जो आम दिनों से डेढ़ गुना अधिक है.

अभी बुकिंग का सही समय

ट्रेवल एजेंसियों के मुताबिक, अगले एक सप्ताह में टिकट बुक करने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा. लगन के कारण ट्रेनें फुल हैं और स्पेशल ट्रेनों का टाइमिंग को लेकर यात्रियों को भरोसा नहीं, इसलिए लोग फ्लाइट्स की ओर ज्यादा झुक रहे हैं. 8 दिसंबर से किराए सामान्य हो सकते हैं, हालांकि 25 दिसंबर से कीमतों में फिर एक उछाल देखने को मिल सकता है.

Also Read: Chirag Paswan Dance Video: चिराग पासवान का डांस वीडियो वायरल, अपनी ही फिल्म के गाने ‘कट्टो गिलहरी छमक छल्लो रानी’ पर थिरके