Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर अब बुजुर्गों को मिलेगा आराम और स्वास्थ्य सुविधा, साथ ही खुलेगा बिहार इंपोरियम

Patna Airport: एयरपोर्ट अब केवल उड़ानों और इंतजार का स्थान नहीं, बल्कि बुजुर्गों और यात्रियों की सुविधा का भी केंद्र बन रहा है. पटना एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को न सिर्फ आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि बिहार की कला और शिल्प की झलक भी देखने को मिलेगी.

By Pratyush Prashant | September 24, 2025 9:33 AM

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई नई व्यवस्थाएं शुरू की जा रही हैं. इनमें बुजुर्ग और बीमार यात्रियों के लिए रिटायरिंग रूम और आपात चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था शामिल है.

बिहार की संस्कृति और शिल्प को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए एयरपोर्ट परिसर में बिहार इंपोरियम का शुभारंभ किया गया है. यह कदम यात्रियों को आराम और बिहार की झलक दोनों एक साथ उपलब्ध कराएगा.

बुजुर्गों और बीमारों के लिए बनेगा रिटायरिंग रूम

पटना एयरपोर्ट पर बुजुर्ग और बीमार यात्रियों को यात्रा के दौरान आराम देने के लिए दो रिटायरिंग रूम बनाए जा रहे हैं. इन कमरों में चार से छह बेड की व्यवस्था होगी. यहां यात्रियों को न केवल आराम करने का अवसर मिलेगा.

उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए प्राथमिक चिकित्सा किट और मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. साफ पानी और हल्के स्नैक्स की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि जरूरत पड़ने पर बुजुर्गों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

ऑन स्पॉट और ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा

रिटायरिंग रूम का उपयोग करने वाले यात्री ऑन स्पॉट और ऑनलाइन दोनों तरीकों से बुकिंग कर सकेंगे. इससे उन लोगों को सुविधा होगी जो अचानक यात्रा के दौरान थकान या अस्वस्थता महसूस करते हैं. एयरपोर्ट परिसर में बने स्वास्थ्य जांच केंद्र पर भी बुजुर्गों और आम यात्रियों को आपात स्थिति में प्राथमिक उपचार दिया जाएगा.

आपात स्थिति में मददगार होगा डिफाइब्रिलेटर

पटना एयरपोर्ट पर किसी यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने की स्थिति में तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के लिए डिफाइब्रिलेटर मशीन लगाई जाएगी. यह मशीन विशेष रूप से दिल का दौरा पड़ने या गंभीर स्वास्थ्य समस्या के समय मरीज की जान बचाने में मददगार होगी.

बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से डिफाइब्रिलेटर के साथ-साथ फर्स्ट एड बॉक्स भी एयरपोर्ट प्रशासन को उपलब्ध कराया जाएगा. इससे यात्रियों को आपात चिकित्सा सुविधा तुरंत मिल सकेगी.

बिहार इंपोरियम से दिखेगी राज्य की कला और संस्कृति

स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही पटना एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक पहचान को भी नई दिशा दी गई है. एयरपोर्ट के डिपार्चर टर्मिनल पर मंगलवार को बिहार इंपोरियम का उद्घाटन हुआ. उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, सचिव बी कार्तिकेय धनजी, एयरपोर्ट निदेशक कृष्ण मोहन नेहरा और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार इंपोरियम खुलने से राज्य के शिल्पकारों को बेहतर बाजार मिलेगा. देश-विदेश से आने वाले यात्री यहां बिहार के हस्तशिल्प और कला को करीब से देख पाएंगे और खरीद सकेंगे. इससे न केवल शिल्पकारों की आय बढ़ेगी, बल्कि उन्हें अपने काम की सीधी पहचान भी मिलेगी.

मधुबनी से टिकुली पेंटिंग तक, सब एक छत के नीचे

बिहार इंपोरियम में राज्य की पारंपरिक कलाओं और शिल्प का व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा. यहां मधुबनी पेंटिंग, सिक्की शिल्प, मंजूषा कला, पत्थर नक्काशी, काष्ठ शिल्प, सिरेमिक शिल्प और टिकुली पेंटिंग जैसे उत्पादों को रखा जाएगा. ये कलाएं बिहार की सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाती हैं और यात्रियों को आकर्षित करने में अहम भूमिका निभाएंगी.

पटना एयरपोर्ट पर यह पहल यात्रियों के अनुभव को बदलने वाली है. एक ओर जहां बुजुर्ग और बीमार यात्रियों को आराम और स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी मिलेगी, वहीं दूसरी ओर देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को बिहार की कला और शिल्प की झलक भी मिलेगी. यह व्यवस्था न केवल यात्रा को सुविधाजनक बनाएगी, बल्कि बिहार की छवि को भी नई ऊंचाई देगी.

Also Read: CM Nitish Gift: कैमूर में नीतीश का मेगा शो, मेडिकल कॉलेज से लेकर सिंचाई योजनाओं का होगा शिलान्यास