Bihar Politics: पप्पू यादव की मौजूदगी में कांग्रेस की आहम बैठक, आलाकमान के हाथ टिकट बंटवारे की कमान
Bihar Congress: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों और सीट बंटवारे का फैसला अब आलाकमान करेगा. सदाकत आश्रम में हुई पीईसी बैठक में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ. बैठक में पप्पू यादव की मौजूदगी, 24 सितंबर की सीडब्ल्यूसी बैठक और 26 सितंबर को प्रियंका गांधी की सभा पर भी चर्चा हुई. अंतिम निर्णय दिल्ली से तय होगा.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के टिकट बंटवारे और सीटों का निर्धारण अब पूरी तरह कांग्रेस आलाकमान के हाथों में होगा. गुरुवार को प्रदेश चुनाव समिति (PEC) की पूर्ण बैठक में इस आशय का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया. प्रस्ताव में स्पष्ट कहा गया है कि टिकट और सीटों को लेकर आलाकमान जो भी फैसला करेगा, उसे राज्य चुनाव समिति बिना किसी आपत्ति के स्वीकार करेगी.
सदाकत आश्रम में हुई बैठक
करीब चार घंटे तक सदाकत आश्रम में चली इस अहम बैठक में सभी सदस्य मौजूद रहे. खास बात यह रही कि पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी इस बैठक में शामिल हुए. बैठक में सबसे पहले उम्मीदवार चयन और सीट बंटवारे पर प्रस्ताव पारित हुआ. इसके अलावा 24 सितंबर को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की विस्तारित बैठक पर भी चर्चा की गई.
प्रियंका गांधी के आने को लेकर हुई चर्चा
बैठक में 26 सितंबर को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की प्रस्तावित सभा को लेकर रणनीति पर विचार किया गया. माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी की यह सभा बिहार चुनावी अभियान की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
Also read: प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में पप्पू यादव की सरप्राइज एंट्री, 26 को आएंगी प्रियंका गांधी
दिल्ली से लगेगी अंतिम मुहर
बैठक से दो दिन पहले ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने बिहार में प्रदेश चुनाव समिति के गठन को मंजूरी दी थी. समिति के गठन और प्रस्ताव पारित होने के बाद अब स्पष्ट हो गया है कि उम्मीदवार चयन और सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर दिल्ली से लगेगी.
