Bihar Orange Alert: बिहार के 3 जिलों में अगले तीन घंटे आंधी-तूफान के साथ होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Bihar Orange Alert: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि बिहार के 3 जिलों में अगले 3 घंटे के दौरान 50 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने, मेघगर्जन, वज्रपात और बारिश की संभावना है.
Bihar Orange Alert: बिहार के लेकर जारी किये पूर्वानुमान में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 40-50 कि. मी. प्रति घंटे तक) के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है.
एहतियात बरतने की सलाह दी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में छिप जाएं. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. खासकर किसान अपने खेतों में न जाए और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
इसे भी देखें : Video: मुजफ्फरपुर में फटी गैस पाइप लाइन, खाली कराया गया इलाका, हालात बेकाबू
अगले 24 घंटे के दौरान कैसा रहेगा मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 13 से 14 अप्रैल को लेकर जारी किये पूर्वानुमान में बताया कि सभी जिलों में वज्रपात, मेघगर्जन और बारिश होने के आसार हैं. वेस्ट चंपारण, ईस्ट चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर समेत 16 जिलों में झोंके के साथ 50 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवा चल सकती है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के जमीन मालिकों के लिए बड़ी खबर, इस दिन के बाद नहीं जमा कर सकेंगे स्वघोषणा पत्र
