Samriddhi Yatra: बिहार के सरकारी डॉक्टर्स की प्राइवेट प्रैक्टिस बंद होगी, पढ़िए सीएम नीतीश की स्पीच की 5 बड़ी बातें

Nitish Kumar Samriddhi Yatra: बेतिया से ‘समृद्धि यात्रा’ की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि बिहार के सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक लगेगी. इसके लिए सरकार जल्द नई नीति लाएगी. पढ़िए उनकी स्पीच की 5 बड़ी बातें.

By Abhinandan Pandey | January 16, 2026 3:19 PM

Nitish Kumar Samriddhi Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार 16 जनवरी को पश्चिम चंपारण के बेतिया से अपनी ‘समृद्धि यात्रा’ की शुरुआत की. बड़ा रमना मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए CM ने एक के बाद एक बड़े ऐलान किए. अपने करीब 34 मिनट के भाषण में उन्होंने सबसे अहम घोषणा यह की कि अब बिहार के सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे. इसके लिए सरकार नई नीति लाने जा रही है.

नीतीश कुमार ने कहा कि इस फैसले से सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ेगी. मरीजों को समय पर इलाज मिलेगा. स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ है कि गरीब और आम आदमी को बेहतर इलाज मिले.

सीएम ने 2005 से पहले और बाद के बिहार की भी तुलना की

सीएम ने अपने भाषण में 2005 से पहले और बाद के बिहार की तुलना करते हुए पुरानी सरकारों पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पहले हालात इतने खराब थे कि लोग शाम के बाद घर से बाहर निकलने से डरते थे. समाज में विवाद होते थे. हिंदू-मुस्लिम झगड़े आम थे. पढ़ाई, इलाज, सड़क और बिजली की हालत बेहद खराब थी.

नीतीश कुमार ने कहा कि 24 नवंबर 2005 को NDA सरकार बनने के बाद से बिहार में कानून का राज स्थापित हुआ. विकास की रफ्तार बढ़ी. सड़कें बनीं. बिजली गांव-गांव पहुंची. शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार हुआ. आज कोई सांप्रदायिक तनाव नहीं है.

सीएम नीतीश ने 161 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बेतिया जिले के लिए 182 करोड़ रुपये की 161 विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. ‘समृद्धि यात्रा’ के मंच पर दोनों उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहे. वहीं, यात्रा के दौरान विरोध की आशंका के बीच माले के युवा नेता फरहान राजा की गिरफ्तारी भी चर्चा में रही. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री बेतिया से पटना लौट गए. शनिवार को वे मोतिहारी जाएंगे.

CM नीतीश कुमार की स्पीच की 5 बड़ी बातें

रोजगार पर बड़ा दावा

नीतीश कुमार ने कहा कि 2020 में 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार का वादा किया गया था. 10 लाख नौकरी दी जा चुकी है. 40 से 50 लाख लोगों को रोजगार मिला है. अब लक्ष्य है अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देना.

महिलाओं और जीविका दीदियों पर फोकस

उन्होंने बताया कि 2006 में पंचायतों में 50% आरक्षण, 2013 में पुलिस में 35% और 2016 में सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 35% आरक्षण दिया गया. बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या देश में सबसे ज्यादा है. ‘जीविका’ समूह से आज 1 करोड़ 40 लाख महिलाएं जुड़ी हैं.

कब्रिस्तान और मंदिरों की घेराबंदी

CM ने कहा कि 2006 में कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई गई. 2016 में 60 साल से पुराने हिंदू मंदिरों की भी घेराबंदी हुई. मकसद था सामाजिक विवाद खत्म करना. सरकार ने हिंदू-मुस्लिम सभी के लिए बराबर काम किया.

कानून का राज

नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी सरकार के आने के बाद से बिहार में कानून व्यवस्था मजबूत हुई. पहले हत्या, लूट, डकैती और अपहरण आम थे. अब हालात बदले हैं.

PM मोदी की तारीफ

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. कहा कि केंद्र सरकार से बिहार को पूरा सहयोग मिल रहा है. सड़क, पुल और पुलिया के काम तेजी से हो रहे हैं.

समृद्धि यात्रा के पहले दिन नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि सरकार विकास, रोजगार, कानून व्यवस्था और स्वास्थ्य सुधार को लेकर कोई समझौता नहीं करेगी.

Also Read: Bihar Budget 2026: बिहार विधानसभा सत्र का पूरा शेड्यूल जारी, 3 फरवरी को बजट पेश करेगी नीतीश सरकार