पूर्व जत्थेदार के संबंध में अकाल तख्त के आदेश का विरोध, हंगामा
patna news: पटना सिटी. अकाल तख्त की ओर से जारी हुकुमनामा के बाद तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर ए मस्कीन के पक्ष में आये फैसला की जानकारी जब यहां की संगत और पंच प्यारों को मिली.
पटना सिटी. अकाल तख्त की ओर से जारी हुकुमनामा के बाद तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर ए मस्कीन के पक्ष में आये फैसला की जानकारी जब यहां की संगत और पंच प्यारों को मिली, तो स्थानीय सिख संगत भड़क गयी. इस दौरान हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गयी. प्रबंधक कमेटी की ओर से विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए इसकी सूचना एसडीओ सत्यम सहाय और डीएसपी डॉ गौरव कुमार को दी गयी. सूचना मिलते ही अधिकारियों का दल वहां पहुंचा. इस दौरान हंगामा की स्थिति को देखते हुए वहां पर चौक थाना के साथ अन्य थानों की पुलिस को भी बुलाया गया. तख्त साहिब पहुंचे एसडीओ व डीएसपी ने पूर्व जत्थेदार और पंच प्यारों के साथ प्रबंधक कमेटी के पदधारक और सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान पंच प्यारों ने अधिकारियों को बताया कि अकाल तख्त के निर्गत हुकुमनामा को खारिज कर दिया गया है. ऐसे में पूर्व जत्थेदार के संबंध में दिये गये हुकुमनामा तख्त पटना साहिब की साहिब की मर्यादा के अनुसार मान्य नहीं होगा. सदस्यों व संगतों का कहना है कि पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह पर पहले से तनखैख्या व पंथ छेके का आदेश लागू है. इसके बाद भी निहंग जत्थों को लेकर दरबार साहिब में प्रवेश चाहते हैं. हालांकि बाद में प्रशासन की पहल पर पूर्व जत्थेदार ने दरबार साहिब में मत्था टेका. डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि सौहार्द पूर्ण वातारण में दोनों के पक्षों के बीच बातचीत हुई है. सुरक्षा की लिहाज से तख्त साहिब में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. ताकि गुरुघर में विधि व्यवस्था बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
