शुद्ध हवा के लिए पटना में लगेगा हरियाली का तड़का, 200 प्रजातियों के लगाए जाएंगे एक लाख पौधे

Patna News: पटना की हवा को शुद्ध और वातावरण को हरा-भरा बनाने के लिए एक बड़ा पौधारोपण अभियान शुरू किया जा रहा है. इसके तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में 200 प्रजातियों के एक लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे.

By Abhinandan Pandey | April 21, 2025 10:55 AM

Patna News: राजधानी पटना की हवा को शुद्ध करने और शहर को हराभरा बनाने के उद्देश्य से एक बड़ा पौधारोपण अभियान शुरू होने जा रहा है. इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों में एक लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे. खास बात यह है कि इस बार आम, महुआ, महोगनी, जामुन, बेल, कटहल जैसे छायादार और फलदार वृक्षों की करीब 200 अलग-अलग प्रजातियों को शामिल किया गया है. जिससे न केवल पर्यावरण को लाभ होगा, बल्कि शहर की खूबसूरती भी बढ़ेगी.

इन जगहों पर होगा पौधारोपण

पौधारोपण के लिए प्रमुख स्थानों में अटल पथ, जेपी गंगा पथ, दीघा घाट, बेली रोड, गर्दनीबाग और अन्य प्रमुख सड़क किनारे के क्षेत्र शामिल हैं. पार्क प्रमंडल और पटना वन प्रमंडल, नगर निगम के साथ मिलकर दानापुर, फुलवारी और खगौल नगर परिषद् क्षेत्रों में पौधे लगाने के लिए उपयुक्त स्थानों का चयन करेंगे.

इससे पहले कई पेड़ों का हुआ था ट्रांसप्लांट

हालांकि, इससे पहले शहर में कई पेड़ों को ट्रांसप्लांट किया गया था, लेकिन उसमें से लगभग 50 फीसदी पेड़ सूख चुके हैं. विकास कार्यों के चलते बेली रोड, अटल पथ और गर्दनीबाग जैसे क्षेत्रों में हरे-भरे पेड़ काट दिए गए थे. अब उन्हीं इलाकों में हरियाली लौटाने की कोशिश की जा रही है.

लोगों को संजीवनी देने का काम करेगा पौधारोपण अभियान

पर्यावरण विशेषज्ञों का मानना है कि शहर में वायु गुणवत्ता लगातार गिर रही है, जिससे सांस संबंधी बीमारियों में इजाफा हुआ है. ऐसे में यह पौधारोपण अभियान राजधानी के पर्यावरण को संजीवनी देने का काम करेगा. प्रशासन की योजना है कि हर लगाए गए पौधे की मॉनिटरिंग भी की जाएगी, ताकि उनकी सुरक्षा और देखभाल सुनिश्चित की जा सके.

Also Read: बिहार के इन 12 जिलों में बसेंगे इंडस्ट्रियल टाउनशिप, युवाओं को बड़ी-बड़ी कंपनियों में मिलेगा रोजगार