Patna News : जीवा ज्वेलरी शॉप में लूट के मामले में जगदीशपुर से एक आरोपित गिरफ्तार

सगुना मोड़ के पास स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप से 40 लाख के गहनों की लूट के मामले में फरार आरोपित सोनू कुमार को भोजपुर के जगदीशपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

By SANJAY KUMAR SING | September 4, 2025 1:33 AM

संवाददाता, पटना : एसटीएफ व दानापुर थाने की पुलिस ने सगुना मोड़ के पास स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप से 40 लाख के गहनों की लूट के मामले में फरार आरोपित सोनू कुमार को भोजपुर के जगदीशपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया. सोनू भोजपुर के अजीमाबाद थाने के लटियारगंज गांव का निवासी है. जीवा ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना 31 जनवरी को हुई थी. इस मामले में पहले भी सात आरोपितों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. घटना को अंजाम देने में उसका नाम सामने आया, तो पुलिस ने पकड़ने के लिए छापेमारी की. लेकिन, वह भाग कर कोलकाता चला गया. इसके बाद पुलिस उसके पीछे कोलकाता पहुंची, तो वहां से दिल्ली भाग गया. इसके बाद सोनू मुजफ्फरपुर में अपनी पहचान छिपा कर रह रहा था. इसी दौरान उसकी तबीयत खराब हो गयी, तो वह भोजपुर स्थित गांव पर इलाज कराने के लिए आ गया. इसकी जानकारी एसटीएफ व पटना पुलिस को लगी और फिर उसे भोजपुर के जगदीशपुर इलाके में गिरफ्तार कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है