पटना में सीएम के सामने लगे ‘2025 फिर से नीतीश’ के नारे, महिला दिवस पर जदयू ऑफिस से निकला बड़ा संदेश

Womens Day 2025: पटना में जदयू ऑफिस में महिला दिवस पर 'महिला सम्मान समारोह' का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए. उन्होंने महिलाओं को बधाई दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने '2025 फिर से नीतीश' के नारे लगाए.

By Abhinandan Pandey | March 8, 2025 2:08 PM

Womens Day 2025: पटना में जदयू ऑफिस में महिला दिवस पर ‘महिला सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे थे. कार्यक्रम में महिलाओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने हमेशा महिलाओं के उत्थान के लिए काम किया है. इसी दौरान कार्यकर्ताओं ने ‘2025 फिर से नीतीश’ के नारे लगाए, जिससे माहौल गूंज उठा.

महिला सशक्तिकरण पर नीतीश कुमार का जोर

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को मंच पर बुलाकर कहा, “आपको अध्यक्ष बनाया हूं, सबके लिए अच्छे से काम कीजिए.” उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया. जिनमें पंचायत और सरकारी नौकरियों में आरक्षण, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, जीविका योजना और महिला सुरक्षा योजना शामिल हैं.

“नीतीश सरकार ने महिलाओं के लिए किया ऐतिहासिक काम”

कार्यक्रम में परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा, “आज गांव-घर की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. मुख्यमंत्री ने महिलाओं के लिए जो किया है, वह कोई और नहीं कर सका.” वहीं, जीविका दीदी सरिता देवी ने भी सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा, “पहले हम दूसरों पर निर्भर थे, अब खुद के पैरों पर खड़े हैं.” इस कार्यक्रम में प्रदेश भर से आईं महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और मुख्यमंत्री की पहल की सराहना की.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: अजातशत्रु के शासनकाल में महात्मा बुद्ध ने त्यागा था देह, राजगृह में बना है स्तूप